
Chamber
आगरा। चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी द्वारा प्रकोष्ठों की बैठक बुलाई गई, जिसमें करीब 25 प्रतिशत चेयरमैन शामिल हुए। चैम्बर अध्यक्ष द्वारा सभी प्रकोष्ठ चेयरमैनों से कहा कि वे अपने प्रकोष्ठों की निरन्तर बैठक बुलाए एवं समस्याओं को सम्बन्धित विभागों एवं सरकार तक पहुंचाएं।
100 एकड़ भूमि की होगी मांग
रियल एस्टेट सैल के चेयरमैन जेएस फौजदार ने सुझाव दिया कि रियल एस्टेट एक्ट के बारे में कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना चाहिए, ताकि आम जनता को इस एक्ट के बारे में पता चल सके। ट्रेड डवलपमेन्ट प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनीष अग्रवाल ने कहा कि वैकल्पिक मार्ग वाली समस्या को पुरजोर तरीके से उठाएंगे और थीम पार्क में से 100 एकड़ भूमि नए उद्योगों के लिए मांग करेंगे। प्रदेश एवं केन्द्र प्रशासनिक समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन पूरन डाबर ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए दिल्ली सांसद कार्यालय में श्रीकठेरिया आॅफिस देने के लिए तैयार हैं। कोई योग्य व्यक्ति रखा जाए, ताकि वो यहां की समस्याओं को मंत्रालय में जोरदार पैरवी कर सके।
जीएसटी पर सेमिनार जारी रहेंगे
जीएसटी चेयरमैन अमर मित्तल ने कहा कि जीएसटी पर विभिन्न सेमिनार कराए जा चुके हैं और आवश्यकता पड़ने पर यह कार्यक्रम जारी रहेंगे। पर्यटन विकास एवं हवाई अड्डा प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रहलाद अग्रवाल ने कहा कि आगरा में पर्यटन बढ़ावा देने के लिए ज्यादा संख्या में डोमेस्टिक फ्लाईटस चालू कराने का प्रयास किया जाएगा। हस्तशिल्प के संबध में भी चेयरमैन अनूप गोपाल द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए तथा लेबर प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्रीकिशन गोयल ने कहा कि नए कानून से लोगों को परेशानी हो रही है। अतः शीघ्र ही बैठक बुलाई जा रही है।
ये रहे मौजूद
बैठक में अध्यक्ष राजीव तिवारी, उपाध्यक्ष मुरारी लाल गोयल, उपाध्यक्ष विनय मित्तल, कोशाध्यक्ष सुनील सिंघल, पूर्व अध्यक्ष एवं सैल चेयरमैन एसएस गोयल, राजकुमार अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, अमर मित्तल, मनीष अग्रवाल, नरिन्दर सिंह, सैल चेयरमैन अरून कुमार गुप्ता, पूरन डाबर, हर्षुल सिंघल, अनूप जिन्दल, विश्नू भगवान अग्रवाल, जे.एस. फौजदार, श्रीकिशन गोयल, राजेश अग्रवाल , अनूप गोयल, प्रदीप कुमार वाष्र्णेय, सौरभ मित्तल, डाॅ0 रीता अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Published on:
19 Apr 2018 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
