आगरा। खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। बालू से भरे ट्रैक्टर से खनन माफियाओं ने रेंजर बाह अमित सिसोंदिया की बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी पलट गई। बुलेरो गाड़ी में बैठे रेंजर सहित आधा दर्जन वन कर्मियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। घेराबंदी कर वन कर्मियों ने खनन माफियाओं के बालू से भरे ट्रैक्टर को पकड़ा। खनन माफिया दो ट्रैक्टरों को लेकर भाग निकले। बता दें कि चंबल से भारी मात्रा में खनन हो रहा है। वन कर्मियों पर पूर्व में भी हमले हो चुके हैं। ये पूरी घटना थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत सिमराही के चंबल बीहड़ की है।