28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG NEWS: वन विभाग की टीम पर फिर हमला, खनन माफियाओं ने कर दी फायरिंग, देखें वीडियो

खनन माफियाओं के हौसले बुलंंद होते जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jun 07, 2019

Mining mafia

Mining mafia

आगरा। खनन माफियाओं के हौसले बुलंंद होते जा रहे हैं। एक बार फिर वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने हमला बोल दिया। मामला थाना मनसुखपुरा के गांव बरेंडा के चंबल बीहड का है। खनन की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को जान बचाना मुश्किल पड़ गया।

ये भी पढ़ें - औरंगजेब बचपन से सत्ता संघर्ष तक, जानिये नायक या खलनायक

यहां का है मामला
थाना मनसुख पुरा क्षेत्र के गांव बरेण्डा चंबल के बीहड़ में वन कर्मियों को ट्रैक्टरों द्वारा खनन होने की सूचना मुखबिर द्वारा मिली, जिस पर रेंजर अमित सिंह सिसोंदिया चंबल सेंचुरी बाह अपने अन्य वन दरोगा और कांस्टेबलों के साथ खनन वाले स्थान पर पहुंचे, जहां उन्होंने खनन माफियाओं द्वारा ट्रैक्टरों से खनन होता मिला। उन्होंने ट्रैक्टरों को रोकने का प्रयास किया, जिस पर खनन माफियाओं ने अपने ट्रैक्टरों को छुड़ाने के लिए वन कर्मियों पर अवैध हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। कई गोलियों रेंजर अमित सिसोंदिया की बोलेरो गाड़ी में लगी। खनन माफियाओं की तरफ से फायरिंग होती देख सभी आधा दर्जन से अधिक मौजूद वन कर्मियों ने खनन माफियाओं के बीच घिरता देख बीहड़ में कूदकर जान बचाई। खनन माफियाओं द्वारा अपने ऊपर फायरिंग होती देख गिरते हुए जान को बचाने के लिए वन कर्मियों ने अपनी राजकीय राइफल से हवाई फायर किए, लेकिन खनन माफिया अपने ट्रैक्टर छुड़ा कर भाग गये, वहीं वन कर्मियों ने घेराबंदी कर एक खनन माफिया को दबोच लिया और तत्काल पुलिस को सूचित किया।

ये भी पढ़ें - शिवपाल यादव की पार्टी के इस नेता के भाई की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, जाम लगाकर किया हंगामा...

मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पर पहुंची मनसुखपुरा पुलिस ने घटना का जायजा लिया, वहीं वन कर्मियों ने पकड़े गए खनन माफिया को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। अमित सिसोंदिया रेंजर बाह ने थाना मंसुखपुर में आरोपी खनन माफियाओं के खिलाफ जानलेवा हमला सहित खनन की धाराओं में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं वन विभाग ने खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जंगल किनारे रखें लाखों रुपए के स्टॉक को ट्रैक्टर द्वारा नष्ट कर दिया गया है, जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ें - यूपी के इन शहरों में आंधी तूफान का तांडव, 11 मौत होने पर सीएम योगी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान