23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंदर भगाने को मिशनरी स्कूल का अजब तरीका VIDEO: पेड़ों पर लटकवाए लंगूरों के कटआउट

ताजनगरी आगरा में बंदरों के आतंक से परेशान होकर मिशनरी स्कूल के प्रिंसिपल ने स्कूल परिसर में लगे पेड़ों पर लंगूरों के कट आउट लटकवाए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Feb 23, 2023

bandar.jpg

सेंट पीटर्स स्कूल में लंगूर के कटआउट लगाए गए हैं

आगरा के वजीरपुरा रोड पर नामी मिशनरी स्कूल ने बंदरों से बचाव के लिए अनोखा तरीका निकाला है। प्रिंसिपल ने स्कूल परिसर में लगे पेड़ों और खंभों पर लंगूरों के कटआउट लगवाए हैं। उनका कहना है की कटआउट लगने के बाद से बंदर परिसर में नहीं आ रहे हैं। पूर्व में रेलवे और टोरेंट पावर भी यह तरीका अपना चुका है।

आगरा में बंदरों का जबर्दस्त आतंक है। बंदरों से बचने के लिए लोग अपने प्रतिष्ठानों में मदारी और लंगूर को बिठाते हैं। नगर निगम बंदरों को पकड़ कर नसबंदी कर रहा है। कानूनन लंगूर को बांधना और काम करवाना पशु अधिनयम के तहत अपराध है। ऐसे में बंदरों से परेशान सेंट पीटर कालेज के प्राचार्य फादर एंडयू कोरियो ने बंदरों को भगाने का अनोखा तरीका निकाला है। उन्होंने पूरे स्कूल परिसर की छतों, खंभों और पेड़ों पर लंगूरों के कटआउट लटका दिए हैं। इस तरह से कोई नियम भी नहीं टूट रहे हैं और बंदरों से बचाव भी हो रहा है।

बच्चों से खाने का सामान छीन लेते थे बंदर

फादर एंडयू कोरियो ने बताया की कालेज में बंदरों का काफी आतंक था। बंदर बच्चों से खाने पीने का सामान छीन लेते थे और स्कूल में रखी किताबें और कागजात फाड़ देते थे। डर रहता था की कहीं बंदर किसी बच्चे को नुकसान न पहुंचा दें। अब यह कटआउट लगने के बाद बंदर स्कूल में नहीं दिख रहे हैं।

रेलवे और टोरेंट पावर भी कर चुका है प्रयोग

स्कूल से पहले रेलवे द्वारा स्टेशनों पर इस तरह के कटआउट और लंगूर की आवाज निकालने वाले साउंड सिस्टम लगाए थे। टोरेंट पावर द्वारा अपने आफिसों में भी इसी तरह कटआउट लगवाए हुए हैं। हालांकि इन कटआउट से बंदर भागते हैं इस बात की पुष्टि कोई चिकित्सक नहीं करता है।