28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा

जायरीन शिविर का ये वीडियो तो देखिए जरा

आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान पर मोबाइल चार्ज करने के लिए जायरीन जमे हुए हैं। महिलाएं भी हाथ में मोबाइल लेकर बैठी हुई हैं।

Google source verification

आगरा। आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान पर जायरीन शिविर लगा हुआ है। अजमेर शरीफ से लौटकर जायरीन आगरा आ रहे हैं। आगरा में ताजमहल देखते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। हर जायरीन के हाथ में मोबाइल है। समस्या है मोबाइल को चार्ज करने की। जायरीन शिविर में इसकी भी व्यवस्थाकी गई है। प्रतिदिन हजारों जायरीन आ रहे हैं। यहां उनके मबोइल चार्ज करने की व्यवस्था भी की गई है। देखा जा रहा है कि मोबाइल चार्ज करने के लिए जायरीन जमकर बैठे हुए हैं। महिलाएं भी हाथ में मोबाइल लेकर बैठी हुई हैं। सब अपना नम्बर आने का इन्तजार कर रहे हैं। एक अनार और सौ बीमार जैसी स्थिति है। मारामारी सी मची हुई है। फिर भी किसी को शिकायत नहीं है। जायरीनों का कहना है कि यहां इन्तजाम ठीक हैं।

यह भी पढ़ें
संत निरंकारी मिशन की इंचार्ज कांता महेन्द्रू ने बताया- कैसे बन सकते हैं लोकप्रिय, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें
यहां विजयदशमी से छह महीने पहले हुआ रावण दहन, जानिए अनोखी परंपरा