16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रैम्प पर जलवा बिखेरेंगी मम्मियां

जलवा ग्रुप द्वारा मम्मियों के लिए फैशन  शो कराया जा रहा है। इसमें आगरा, मथुरा, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद की  प्रतिभाएं भाग लेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhanu Pratap Singh

Jan 18, 2016

आगरा. युवक युवतियां तो कई फैशन शो में जलवा बिखेरते नजर आते हैं, लेकिन आगरा में एक ऐसा फैशन होने जा रहा है, जहां पर मम्मियां भी फैशन का जलवा बिखेरेंगी। यह होगा जलवा महोत्सव 2016 में, जिसकी तैयारियां जोर शोर से शुरू हो चुकी हैं। वैसे तो हर वर्ष होने वाले इस महोत्सव में कुछ न कुछ खास होता है, लेकिन इस बार मम्मी स्पेशल की थीम इस आयोजन में चार चांद लगाएगी।

पांच शहर होंगे शामिल
आरएस ग्रुप जलवा महोत्सव सीजन-5 में आगरा के अलावा, एटा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, कोसी और मथुरा की प्रतिभाएं अपना हुनर दिखाएंगीं, जिसमें सोलो डांस, जूनियर में सेमीफाइनल 10 प्रतिभागी, सीनियर सोलो डांस में 10 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। मॉडलिंग में 15 युवक व युवतियां शामिल होंगी। स्पेशल मम्मी शो में 12 मम्मियां शिरकत करेंगी।

फाइनल मुकाबला होगा छह फरवरी को
इस आयोजन का सेमीफाइनल 23 जनवरी को शमसाबाद रोड स्थित शेमफोर्ड स्कूल में किया जाएगा। वहीं फाइनल शो 6 फरवरी को डॉ एमपीएस वल्र्ड स्कूल सिकंदरा में होगा। इस बार पहली बार जलवा अवार्ड का आयोजन भी हो रहा है, जिसमें पांच बेस्ट समाजसेवी, पांच कोरियोग्राफर, पांच इवेंट मैनेजर को भी सम्मानित किया जाएगा।

यह भी होगा खास
प्रेसवार्ता के दौरान जलवा ग्रुप के डायरेक्टर सचिन शुभ शर्मा ने बताया कि महोत्सव में इस बार रॉक डांस ग्रुप द्वारा धमाकेदार प्रस्तुति दी जाएगी। प्रेसवार्ता में मनीश राय, डॉ. एमपीएस ग्रुप के कॉरपोरेट हैड पियूश अग्रवाल, ग्लैम प्रोफेशनल डॉ शिवानी मिश्रा, जोया शेरवानी, आशीष राजपूत, विनय दीक्षित आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

image