आरएस ग्रुप जलवा महोत्सव सीजन-5 में आगरा के अलावा, एटा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, कोसी और मथुरा की प्रतिभाएं अपना हुनर दिखाएंगीं, जिसमें सोलो डांस, जूनियर में सेमीफाइनल 10 प्रतिभागी, सीनियर सोलो डांस में 10 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। मॉडलिंग में 15 युवक व युवतियां शामिल होंगी। स्पेशल मम्मी शो में 12 मम्मियां शिरकत करेंगी।