14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताजमहल में बंदरों के हमले से पर्यटन प्रभावित, मुख्यंमत्री से शिकायत पर नहीं सुन रहे अफसर

ताजमहल में पर्यटकों पर हमले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की जा चुकी है। इसके बाद भी अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया।

2 min read
Google source verification
tourist

tourist

आगरा। ताजमहल में पर्यटकों पर हमले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की जा चुकी है। 22 मई, 2018 को फ्रांस के पर्यटक दल पर हुए हमले का उल्लेख करते हुए शिकायत में कहा गया था कि इस तरह की घटनाओं से पर्यटन प्रभावित होता है। बंदरों के हमले की खबर वायरल हो जाती है।

यह भी पढ़ें

बंदरों के आतंक से दहला ताजमहल, विदेशी पर्यटकों पर किया हमला

ईमेल से भेजी थी शिकायत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 24 मई, 2018 को एक ईमेल भेजकर ताजमहल तथा आगरा किला में आवारा कुत्तों व बंदरों द्वारा किए जा रहे हमले की शिकायत की गई थी। सुश्री रजनी की ओर से की गई शिकायत में कहा गया था कि वृंदावन (मथुरा) और हरिद्वार में भी बंदरों तथा आवारा कुत्तों की समस्या है। ताजमहल में बंदर द्वारा किए गए हमले की खबर वायरल हो गई। इसका असर पर्यटन पर पड़ता है। 2014 और 2016 में भी बंदर पर्यटकों पर हमला कर चुके हैं। शिकायतों के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसी का परिणाम है कि 2018 में अब तक दो घटनाएं हो चुकी हैं। अनुरोध किया गया था कि राज्य सरकार और पुरातत्व विभाग आवारा कुत्तों और बंदरों की समस्या को दूर करे।

यह भी पढ़ें

ताजमहल में ऑस्ट्रिया की पर्यटक पर बंदरों का हमला

अफसरों ने नहीं दिया कोई ध्यान

इसी संबंध में उत्तर प्रदेश के महानिदेशक पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी ने 21 जून, 2018 को एक पत्र आगरा के मंडलायुक्त के राममोहन राव और जिलाधिकारी रविकुमार एनजी को भेजा था। इसमें 22 मई को हुई घटना का उल्लेख करते हुए कहा गया था कि फ्रांस के पर्यटकों पर हमला किया गया था। उन्होंने कहा था कि इस तरह की घटना होने की शिकायत दुर्भाग्यपूर्ण है। ताजमहल के आसपास से आवारा कुत्तों और बंदरों की समस्या का निवारण करने की बात पत्र में कही गई थी। अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसका परिणाम यह है कि आठ जुलाई, 2018 को फिर से विदेशी पर्यटक पर हमला हो गया।

यह भी पढ़ें

पत्नी ने पति को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया