
बहु की शिकायत लेकर थाने पहुंची सास
UP News: यूपी के आगरा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सास अपनी बहु से परेशान होकर उसकी शिकायत करने पुलिस के पास पहुंच गई। सास की शिकायत सुन कर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। सास ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी बहु परिवार के हर सदस्य से यार कहकर बातें करती है। आगे सास ने बताया कि बहु गुटखा खाती है और पूरे दिन घर में इधर उधर थूकते फिरती है। मामला सुनकर पुलिस आश्चर्य में पड़ गई। पुलिस में शिकायत के बाद यह मामला परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचा, जहां पुलिस और काउंसकर ने सास और बहु की पूरी बात सुनी। हैरानी की बात यह है कि परेशान सास अपनी बहु के गुटखा के खाली पाउच लेकर शिकायत करने परिवार परामर्श केंद्र पहुंची थी।
पुलिस में मिली जानकारी के अनुसार, सास ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की शादी करीब 5 महीने पहले हुई थी। जब से वह शादी के बाद ससुराल आई है, तभी से वह घर के सभी सदस्यों से यार कह कर बात करती है। सास ने आगे कहा कि बहु को गुटखा खाने की आदत है, और वह गुटखा खा कर इधर उधर पीक फेंकती रहती है। जिससे घर में गंदगी फैलती है। सास ने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि वह उसकी बहु के इस आदत को छुड़वाएं।
गुटखा खाना नहीं छोड़ सकती
बता दें, जब पुलिस अधिकारी ने बहु से उसके गुटखा छोड़ने की बात कही तो उसने साफ तौर पर मना कर दिया। उसने कहा कि मैं आगे से किसी से यार कह कर बात नहीं करूंगी, लेकीन मैं गुटखा खाना नहीं छोड़ सकती। इसके आगे बहु ने यह भी कहा कि वह गुटखा खा कर इधर उधर थूकना भी बंद कर देगी। लेकिन, गुटखा खाना बंद नहीं कर सकती। आगे दोनों पक्षों को सुनने के बाद परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर ने सुनवाई की अगली डेट दी है। अगली तारीख को फिर से मामले की सुनवाई होगी। फिलहाल, दोनों सास-बहु अपने अपने घर रवाना हो गए हैं।
Published on:
04 Sept 2023 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
