18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माउंट लिट्राजी स्कूल के स्थापना दिवस पर ‘गो ग्रीन’ का संदेश

माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में फाउंडर्स डे धूम धाम से मनाया गया।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jul 22, 2019

Mount litera zee school

Mount litera zee school

आगरा। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में फाउंडर्स डे धूम धाम से मनाया गया। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल की स्थापना को पूरे छह वर्ष हो गए हैं। इस वर्ष यह फाउंडर्स डे काफी स्पेशल था। इस मौके पर सभी को 'गो ग्रीन' का मैसेज दिया गया। पौधारोपण के लिए प्रेरित किया गया। यह प्रण लिया गया कि जहाँ भी जगह मिलेगी, हम लोग पेड़ लगाएंगे।

ये भी पढ़ें - Indian Ckricket Team में हुआ चाहर बंधुओं का चयन, दो भाइयों की जोड़ी दिखाएगी कमाल, छाई खुशी की लहर

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
सबसे पहले स्कूल की उपलब्धियों के बारे में बताया गया। बच्चों के साथ फाउंडर्स डे से सम्बंधित कुछ बातें साझा की गयी। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। क्लास नौवीं के छात्र सुजल ने एकल गान प्रस्तुत किया। सभी को अपनी मधुर आवाज से मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद में बच्चो ने 'अजीम - औ - शान' शहंशाह गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। समूह गान प्रस्तुत किया, जिसके द्वारा उन्होंने अपने विद्यालय की विशेषताओं का वर्णन किया। इसी के साथ साथ बच्चो ने माउंट लिट्रा जी स्कूल की छह वर्षों की यात्रा को नाटक द्वारा प्रस्तुत किया, जिसकी सराहना सभी ने की।

ये भी पढ़ें - इस शिवालय में स्थापित शिवलिंग दिन में तीन बार बदलता है रंग, दर्शन मात्र से होती है भक्त की हर इच्छा पूरी, देखें वीडियो

विशेष दिन
स्कूल प्रिंसिपल रंजीता रानी ने सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा- "फाउंडर्स डे माउंट लिट्रा फैमिली के लिए एक विशेष दिवस है. हमे गर्व है कि आज हमारे फाउंडर्स की वजह से हमें इस अच्छी संस्था में काम करने का मौका मिला। यह दिन हम सभी के लिए विशेष है।
लोग आते गए कारवां बनता गया। सभी को सम्बोधित करते हुए स्कूल के चेयरमैन प्रवीण बंसल जी ने कहा- "यह मेरे लिए गर्व की बात है की आज हमें माउंट लिट्रा जी स्कूल के हर सदस्य का प्यार मिल रहा है। हमेशा कोशिश करूँगा कि हम सब मिलकर शिक्षा जगत में कुछ अलग और अच्छा करें, क्यूंकि हम सब मिलकर कर सकते हैं। "मैं अकेला ही चला था 'जानिब - ऐ - मंजिल' मगर लोग साथ आते गए और करवां बनता गया। इस मौक पर स्कूल के चेयरमैन प्रवीण बंसल, स्कूल की ट्रस्टी शशि बंसल, स्कूल के डायरेक्टर स्पर्श बंसल जी, सुरभि बंसल, स्कूल प्रिंसिपल रंजीता रानी, स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर अंकुर काबरा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - यदि आपके घर में निकल आए सांप, तो आपको क्या करना है, पढ़िये ये खास रिपोर्ट