
mayor agra
आगरा। नगर निगम के कार्यकारणी कक्ष में कार्यकारिणी के दसवें अधिवेशन की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महापौर नवीन जैन ने की। बैठक के दौरान आगरा शहर के विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। कार्यकारिणी के सदस्यों ने शहर हित में अपने प्रस्तावों को अध्यक्ष के सामने रखा जिन पर कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई और कार्यकारिणी ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।
राधिका अग्रवाल का प्रस्ताव पारित
अधिवेशन के दौरान पार्षद राधिका अग्रवाल ने मुगल रोड के नाम को बदल कर महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव रखते हुए अपने साथ-साथ समाज की आवाज को भी इसमें शामिल किया। उनका कहना था कि देश आजाद हो चुका है लेकिन शहर में अभी भी कई ऐसे क्षेत्र व मार्ग हैं जिन्हें गुलामों के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। कमला नगर क्षेत्र वैश्य बाहुल्य है और यहां पर वर्षों से महाराजा अग्रसेन की अग्रसेन वाटिका में प्रतिमा भी लगी हुई है। इसीलिए इस मार्ग का नाम महाराजा अग्रसेन होना चाहिए। पार्षद राधिका अग्रवाल के इस प्रस्ताव पर कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई और कार्यकारिणी में इस प्रस्ताव को पास किया गया।
तांगा अड्डा का नाम बदला
पार्षद राधिका अग्रवाल ने दूसरा प्रस्ताव ताजगंज क्षेत्र में प्राचीन तांगा स्टैंड के नाम को बदलकर ऑटो स्टैंड की जाने का प्रस्ताव रखा। उनका कहना था कि क्षेत्र में अब तांगा नहीं चलते। तांगा स्टैंड पर तांगे की जगह अब ऑटो ने ले ली है और उसे अब ऑटो स्टैंड बना दिया गया है इसीलिए उसका नाम ऑटो स्टैंड रख दिया जाए। नगर निगम कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने पार्षद राधिका अग्रवाल के इस प्रस्ताव पर भी सहमति जताई और इसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।
नालबंद चौराहे का नाम बदलेगा
नगर निगम कार्यकारिणी की इस बैठक में पार्षद राजेश प्रजापति ने नालबंद चौराहा के नाम को महाराजा दक्ष के नाम से किए जाने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव पर भी सभी लोगों ने अपनी सहमति जताई और इस प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी। महापौर नवीन जैन ने एमजी रोड का यह क्षेत्र पीडब्ल्यूडी के अधीन आने पर इस प्रस्ताव को पीडब्ल्यूडी को भेजने की बात कही।
कार्यकारिणी से छह सदस्य सेवानिवृत्त
बताते चलें कि नगर निगम कार्यकारिणी का दूसरे वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है। वर्तमान कार्यकारिणी में पार्षद के रूप में ऐसे 6 सदस्य हैं जो लगातार दो वर्ष से हैं और नियम के मुताबिक दो साल लगातार कार्यकारिणी में रहने वाले सदस्यों को सेवानिवृत्त दिया जाता है। इसलिए आज बैठक के अंत में कार्यकारिणी से उन सभी सदस्यों को सेवानिवृत्त किया गया। महापौर नवीन जैन और नगर आयुक्त अरुण प्रकाश ने सेवानिवृत्त होने वाले पार्षद शरद चौहान, पार्षद आशीष पाराशर, पार्षद हेमेंद्र पाल सिंह, पार्षद बृजमोहन, पार्षद सुनील राठौर, पार्षद भगवान सिंह उर्फ पंकज माहौर को माला पहनाकर कार्यकारिणी से शुभ विदाई दी। नई कार्यकारिणी के गठन में सेवानिवृत्त होने वाले सदस्यों के स्थान पर नए सदस्य का चुनाव किया जाएगा जिसके निर्वाचन की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी।
Published on:
27 Dec 2019 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
