
Mujrim farar
आगरा। जिला अस्पताल में मेडिकल कराने आया मुजरिम पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस कर्मियों ने जब उसे भागते हुए देखा, तो उनके होश उड़ गए। उसको पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी। इस दौरान वहां मौजूद साइकिल स्टेंड ठेकेदार भी पुलिसकर्मियों की मदद के लिए पीछे दौड़ पड़ा और उसने आरोपी को दबोच लिया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।
यहां का मामला
सदर थाने की पुलिस एक आरोपी का मेडिकल कराने लायी थी लेकिन सुरक्षाकर्मियों से चूक होते ही आरोपी जिला अस्पताल से भागने लगा। इस दौरान पुलिस ने भी पीछे दौड़ लगाई और लोगों की मदद से साई की तकिया चौराहे पर आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी के पकड़े जाने पर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। पकड़े गए आरोपी का कहना था कि दूसरे व्यक्ति ने झगड़े के दौरान गंभीर रूप से घायल कर दिया और पुलिस मुझे ही पकड़ कर ले आई है।
झगड़े के दौरान किया अरेस्ट
सथर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में लड़ाई होने पर उक्त व्यक्ति को पुलिस थाने ले आई और मेडिकल करने के लिए जिला अस्पताल भेजा था। जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के लिए लाने वाले पुलिसकर्मी का कहना था कि वो चिकित्सक से बात कर रहे थे तभी इसने दौड़ लगा दी। आरोपी को काफी दूर भागकर पकड़ा गया है।
Published on:
25 Jul 2018 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
