
Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojna
आगरा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना वर्ष 2018-19 के लिए लक्ष्य निर्धारित हो गया है। इस बार जनपद में 1500 जोड़ों का विवाह कराया जाना है। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत 264.77 लाख की धनराशि का आवंटन कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें - शब-ए बरात के लेकर शुरू हुई खास तैयारियां, जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश
ये है ग्रामीण क्षेत्र लक्ष्य
जिलाधिकारी गौरव दयाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास खण्ड अछनेरा में 61, फतेहपुरसीकरी में 55, अकोला में 45, बिचपुरी में 36, बरौली अहीर में 81, खन्दौली में 59, एत्मादपुर में 55, जगनेर में 38, खेरागढ़ में 53, सैंया में 55, शमशाबाद में 69, फतेहाबाद में 67, पिनाहट में 42, बाह में 50 एवं जैतपुरकलां में 41 कुल 807 जोड़ों का चयन करके विवाह कराने का लक्ष्य रखा है।
नगरीय क्षेत्र का लक्ष्य
जिलाधिकारी गौरव दयाल ने बताया कि इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र में अछनेरा में 07, किरावली में 08, फतेहपुरसीकरी में 11, एत्मादपुर में 07, जगनेर में 07, खेरागढ़ में 07, फतेहाबाद में 08, शमशाबाद में 11, बाह में 07, पिनाहट में 07, आगरा कैण्ट में 18, दयालबाग में 03, स्वामीबाग में 02 व नगर निगम आगरा में 590, कुल 693 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य रखा गया है।
लाभार्थी सम्मेलन में प्रचार-प्रसार
प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों का विकास खण्ड वार लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विकास खण्ड खेरागढ़ में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख सुनीता सिंह परमार के पति चन्द्र पाल सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकास खण्ड खेरागढ़ में एलईडी वैन के माध्यम से केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के प्रचार-प्रसार के साथ ही ’’एक साल नई मिशाल’’ नामक पुस्तक एवं फोल्डरों का वितरण किया गया।
Published on:
28 Apr 2018 07:12 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
