
Mukhyamantri Samuhik Vivah
आगरा। समाज कल्याण विभाग और चेतना सेवा समिति द्वारा पंचकुइया स्थित माथुर वैश्य महासभा भवन में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में समाज कल्याण विभाग द्वारा 24 और चेतना समिति सेवा समिति द्वारा 25 जोड़ों समेत कुल 49 नवयुगलों का विवाह विधि विधान से संपन्न हुआ। सभी जोड़ों को घर गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप दिया गया। साथ ही समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों, राजनेताओं व समाजसेवियों ने नवयुगलों को भावी सुखद दांपत्य जीवन के लिए ढेरों शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें - यातायात नियमों का करें पालन, एक बार के चालाने में नहीं सुधरे तो मिलेगी बड़ी सजा...
बेटियों को मिला उपहार
इस दौरान मांगलिक गीत विवाहोत्सव में चार चांद लगाते रहे। समाज कल्याण विभाग द्वारा चयनित बेटियों के खाते में 20000 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भेजे जाएंगे। साथ ही उन्हें समारोह से विदाई के वक्त 10000 कीमत का सामान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत घर गृहस्थी के सुचारु संचालन के लिए उपहार स्वरूप दिया गया और 5000 रुपये प्रति जोड़े के हिसाब से चेतना सेवा समिति को समाज कल्याण विभाग द्वारा दिए जाएंगे। चेतना सेवा समिति द्वारा समूचे आयोजन की व्यवस्था संभाली गई और समिति द्वारा चयनित 25 नवयुगलों को घर गृहस्थी का सामान भामाशाहों की मदद से उपहार स्वरूप दिया गया। साथ ही सभी 49 जोड़ों के परिजनों व अतिथियों को सामूहिक प्रीति भोज कराया गया।
मिला खास संदेश
सामूहिक वरमाला और सामूहिक फेरों के द्वारा सामाजिकता और समरसता का संदेश दिया गया। इन जोड़ों में मुस्लिम समाज के तीन जोड़े और 2 विकलांग जोड़े भी शामिल रहे। इस सर्व समाजी व सर्व जातीय और अंतरधार्मिक सामूहिक विवाह समारोह के द्वारा न केवल मुख्यमंत्री द्वारा गरीब कन्याओं के घर बसाने के सपने को पंख लगे बल्कि जातिवाद और संप्रदायवाद की दीवारें भी टूटती नजर आईं। कुल मिलाकर विवाह स्थल पर उत्सव और उल्लास का मनभावन नजारा रहा। सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर सेवा-संवेदना के इस नज़ारे ने सबका दिल जीत लिया।
ये रहे मौजूद
जिला समाज कल्याण अधिकारी एसके जैन, मंडलीय समाज कल्याण अधिकारी अजय वीर सिंह यादव, चेतना सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष सत्य प्रकाश जैसवाल, विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश, समाजसेवी श्रीमती बबीता चौहान, श्रीमती प्रतिमा भार्गव, वाईपी गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, सुदर्शन दुआ, बजरंग माहेश्वरी, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनमोहन अग्रवाल, नीरज कुमार गुप्ता, प्रशांत, अनिल अरोड़ा संघर्ष, अनामिका मिश्रा, रामप्रकाश पम्मू, साधना पम्मू, के एन मिश्रा, एडीओ समाज कल्याण वीके गौतम, भोले सिंह माथुर, दिनेश बाबू दुबे, मुकेश चंद जैन, ग्राम विकास अधिकारी मनीष चौधरी, राजेंद्र, राजेश अोटवाल, हरेश जैसवाल, दुर्गेश पंडित, जितेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र वार्ष्णेय, जगमोहन गुप्ता, कुमार ललित मौजूद रहे।
Published on:
25 Jul 2018 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
