14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुलायम के फैसले के लिए धड़कनें हुई तेज, सपाईयों में बढ़ी बेचैनी

मुलायम समर्थक आज खोलेंगे अपने पत्ते, नितिन कोहली अपने समर्थकों संग रवाना

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Sep 25, 2017

आगरा। असमंजस में हैं सभी इधर जाएं या उधर। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव थोड़ी ही देर बाद पत्रकार वार्ता कर अपने पत्ते खोलेंगे। मुलायम सिंह क्या फैसले लेंगे, इसको लेकर सपाईयों की धड़कनें तेज हो गई है। वहीं आगरा से मुलायम सिंह और शिवपाल के समर्थक लखनउ के लिए रवाना हो गए। लखनउ जाने से पहले उनके समर्थक नितिन कोहली ने पत्रिका से बातचीत करते हुए कहा कि अब जो भी निर्णय मुलायम सिंह लेंगे उनके समर्थक उस निर्णय के साथ खड़े होंगे।

टीवी पर जमा रखी हैं निगाहें
मुलायम सिंह यादव ने आज लोहिया ट्रस्ट में मीटिंग कॉल की है। वहीं प्रेस से भी बातचीत कर वे अपने पत्ते खोलेंगे। हाल ही में उन्होंने लोहिया ट्रस्ट से रामगोपाल यादव को हटाया था। इस बात को लेकर शिवपाल समर्थकों में नया जोश भर गया है। शिवपाल समर्थक वैसे भी कह चुके हैं कि जो कुछ झगड़े हुए उसके पीछे प्रोफेसर का बड़ा हाथ था। मुलायम सिंह यादव अपने पत्ते खोलने के लिए हैं, तो सपाईयों की निगाहें टीवी पर जमी हुई हैं। वहीं एक दूसरे से फोन करके सपा पदाधिकारी पूछ रहे हैं कि वे क्या करें और क्या करना चाहिए। गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव यदि पुराने समर्थकों को बुलाते हैं तो वे दौड़े दौड़ चले जाएंगे। ये स्थिति तो स्पष्ट हो ही चुकी है। नितिन कोहली आज सुबह अपने कार्यकर्ताओं के लंबे चौड़े काफिले के साथ आगरा से लखनउ के लिए रवाना हुए। उन्होंने पहले ही कहा था कि वे चाहते हैं कि सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को घोषित किया जाए। मुलायम सिंह यादव ने ही पार्टी की नींव खड़ी की हैं और वे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए इसके असली हकदार हैं।

राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले मुलायम का पैंतरा
आगरा में आने वाली पांच तारीख को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन होना है। इसके लिए एक ओर सपाई तैयारियों में जुटे हैं, तो वहीं दूसरी ओर मुलायम सिंह आज क्या फैसला लेंगे। इसके लिए भी सभी बैचेन हो रहे हैं। सपा के कुछ पदाधिकारियों का कहना है कि वे नहीं चाहते हैं कि पार्टी टूटे। शिवपाल यादव के सेकुलर मोर्चा यदि आज नई पार्टी के रूप में जन्म लेता है, तो राष्ट्रीय अधिवेशन पर इसका बहुत असर पड़ेगा।