8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शमसाबाद सर्राफ दंपती की हत्या और दो करोड़ की लूट का हुआ खुलासा, हैरान करने वाला सच आया सामने

दोनों आरोपियों ने वारदात कबूल कर ली है। लूटा गया माल भी बरामद हो गया है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Feb 01, 2020

आगरा। शमसाबाद में हुए सर्राफ दंपती की हत्या और लूटकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस वीभत्स वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शुक्रवार रात को दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, एसएसपी बबलू कुमार ने खुद देर रात तक आरोपियों से पूछताछ की है। दोनों आरोपियों ने वारदात कबूल कर ली है। लूटा गया माल भी बरामद हो गया है। आगरा पुलिस दोपहर तीन बजे मीडिया के सामने मामले का खुलासा करेगी।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का यूपी सरकार पर बड़ा हमला, बोले सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण अन्नदाता आत्महत्या को मजबूर

जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम मुकलेश गुप्ता के परिचित दुकानदार कपिल गुप्ता और कस्बे के ही एक अन्य व्यक्ति बाबू राठौर ने दिया। कपिल गुप्ता शमसाबाद में इरादतनगर रोड पर परचून की दुकान चलाता है। उसे मुकलेश गुप्ता की संपत्ति के बारे में जानकारी दी। कपिल पर करीब 10 लाख रुपए का कर्जा है जिसे चुकाने के लिए मुकलेश के यहां लूट करने की योजना बनाई। इस योजना में उसने कस्बे के ही ओम बाबू राठौर को शामिल किया।

यह भी पढ़ें- VIDEO: वहशी पति से किस्मत ने दो बार बचाया, चार साल बाद मिला इंसाफ तो करने लगी खुदा का शुक्र गुजार

इसी योजना के तहत दोनों ने 22 जनवरी को मुकलेश गुप्ता की दुकान से उधार में एक अंगूठी खरीदी। अंगूठी के रुपए देने के बहाने ये लोग 26 जनवरी की शाम को मुकलेश के घर पहुंचे लेकिन मुकलेश ने दरवाजा नहीं खोला। अगले दिन, 27 जनवरी को कपिल गुप्ता ने मुकलेश के फोन कर बताया कि हम लोग शाम को घर पर अंगूठी के रुपए दे आएंगे। आप घर पर बता दीजिएगा। मुकलेश ने घर पर पत्नी लगा गुप्ता को फोन कर बता दिया। कपिल और ओम बाबू शाम करीब 7 बजे मुकलेश के घर पहुंचे। घर में घुसकर कपिल और ओम बाबू ने लता की हत्या कर दी और अल्मारी में रखा सोना व नकदी लूट ली। करीब 8 बजे जब मुकलेशगर पहुंचे तो कपिल और ओम बाबू ने उनकी भी हत्या कर दी। कोई भी सुराग न छूटे इसलिए सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए। यो दोनों लूट के माल को ठिकाने लगाने की फिराक में थे, इसी दौरान पुलिस को भनक लग गई।