
Murder
आगरा। थाना मलपुरा क्षेत्र में किशोर को एक आम की ऐसी सजा मिली, कि आपकी रूह कांप उठेगी। बगीचे से आम तोड़ने पर किशोर की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि किशोर की हत्या करने के बाद उसका शव रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया। शाम को ग्रामीणों ने बालक का शव जब रेलवे लाइन पर देखा, तो घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों के साथ मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
यहां का है मामला
थाना मलपुरा के गांव जखौदा से होकर आगरा झांसी रेलवे लाइन गुजर रही है। सोमवार शाम 6 बजे गांव के ही साहिल 15 वर्ष पुत्र रघुवीर का शव ट्रैक पर ग्रामीणों को पड़ा मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर परिजन भी आ गए। पिता ने बताया है कि साहिल कक्षा सात में पढ़ता था। वह सोमवार शाम को अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए घर से आया था। परिजनों का आरोप है कि साहिल अपने 4 दोस्तोे के साथ गांव में राजा बाबू बगीचे के नाम से मशहूर बगीचे में आ गया। वहां पर वे आम खाने लगे। इस पर बगीचे की रखवाली करने वाले लोगों ने उन्हे खदेड़ दिया। इस पर चारों दोस्त वहां से भाग गए, लेकिन साहिल बगीचे मेें ही रह गया। आरोप है कि बगीचे की रखवाली करने वालों ने साहिल के साथ मारपीट की। इससे उसकी मौत हो गई। किशोर की मौत के बाद उसके होश उड़ गए। उसके शव को आगरा झांसी रेलवे लाइन पर फेंक दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस
संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मौत होने की खबर से पुलिस मकहमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ अछनेरा नमृता श्रीवास्तव मयफोर्स के साथ मृतक छात्र के घर पर पहुंच गई। वहां पर उन्होंने परिजनों से पूछताछ की। सीओ अछनेरा नमृता श्रीवास्तव ने बताया है कि किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में बगीचे की रखवाली करने वाले लोगों के खिलाफ तहरीर आई है। मुकदमा लिखा जा रहा है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
19 Jun 2018 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
