
आगरा। मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक पर कड़े कानून का समर्थन किया है। आगरा की मुस्लिम महिलाओं ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि तीन तलाक देने वाले को ऐसी सजा मिले, कि वो इसके बारे में सोच न भी न सके। मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक पर केंद्र सरकार द्वारा स्टैंड लेने पर उनकी जमकर तारीफ की है। एक मुस्लिम महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलयुग में श्रीकृष्ण से तुलना कर दी।
यह भी पढ़ें: जनता की सेवा करते हुए 55वां स्थापना दिवस मनाया
https://www.patrika.com/agra-news/civil-defence-agra-celebrated-55-years-of-glory-1-2075826/
तीन तलाक पर कड़ी सजा की मांग
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने एक बार में तीन तलाक बोलने वाले को तीन वर्ष की सजा और जुर्माना सहित कई प्रस्ताव रखते हुए राज्यों से इस पर मत मांगा है। आगरा में मुस्लिम महिलाएं क्या चाहती हैं, इसकी जानकारी पत्रिका ने ली। मुस्लिम महिलाओं ने एक बार में तीन तलाक को खत्म करने की बात कही। तीन तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिला परवीन ने कहा कि तीन साल की सजा को बढ़ाकर ऐसा किया जाए कि वो तीन तलाक के बारे में सोच भी न सके। एक मुस्लिम महिला ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उनके पति ने जिस दिन सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक के मसले को शुरू किया था, उसी दिन से उनका शौहर उन्हें प्रताड़ित करने लगा। वहीं मुस्लिम समाज की एक महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना कलयुग में श्रीकृष्ण से कर दी। उन्होंने कहा कि मोदी जी बहनों के कृष्ण है कलयुग में। श्रीकृष्ण ने जिस प्रकार द्वापर युग में उन्होंने इज्जत बचाई थी, उसी तरह कलयुग में उन्होंने हम बहनों के लिए काम किया है। बहनों के लिए जो आज उन्होंने किया है हर मर्द उसको कहने से डरेगा। मर्दों के पास जो हथियार था तीन तलाक, जिसके जरिए वो औरतों की जिंदगी बर्बाद कर देता था। अब नहीं कर सकेगा।
Updated on:
06 Dec 2017 05:50 pm
Published on:
06 Dec 2017 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
