20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम युवक की ईंट मारकर हत्या, सर्दियों में हत्या के पीछे का ये भी बड़ा कारण

बुधवार सुबह तनावपूर्ण शांति, जनाजे के लिए पुलिस चौकन्नी

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Jan 03, 2018

agra police, murder, kill, mantola police, police, muslim youngman, Institute of Mental Health & Hospital, dr dinesh rathore cms Institute of Mental Health & Hospital

आगरा। मंटोला के ढोली खार में मंगलवार रात मुस्लिम युवक की हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। बताया गया है कि मामूली बात को लेकर युवक की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद वरिष्ठ मनोचिकित्सक और मानसिक चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.दिनेश राठौर से पत्रिका टीम ने बात की और उनसे जाना कि आखिर सर्दियों में मामूली बात को लेकर व्यक्ति हत्या तक कर देता है। मंगलवार को हुई हत्या के मामले में डॉ. दिनेश राठौर ने बताया कि सूरज की कम रोशनी से आंख की रेटिना के जरिए दिमाग को एक हारमोन कंट्रोल करता है। मेलाटोनिन हारमोन की गतिविधियां कम रोशनी के चलते अव्यवस्थित हो जाती है। जिसका असर व्यक्ति के सोचने समझने की झमता पर भी पड़ता है। यदि व्यक्ति अवसाद में हो, तो वो हत्या जैसे जघंन्य अपराध को भी अंजाम दे देता है। कुछ ऐसा ही इन मामलों में होने की संभावनाए होंगी।

ये हुई घटना
बता दें कि बीती रात मंटोला के ढोली खार निवासी अशरफ पुत्र माशुक अली कल अपने दोस्तों के साथ घर से गया था। परिजनों का कहना है कि पांच बजे काजीपाड़ा रेलवे लाइन के पास उसका काजीपाड़ा निवासी रिंकू नाम युवक से विवाद हुआ था। इसके बाद रिंकू ने उसके सिर पर पत्थर मार दिया था। थोड़ी देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और रात को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कंट्रोल रूम में हत्या की सूचना दी। इसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। सांप्रदायिक बवाल की आशंका पर शहर भर के पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी वहां पहुंच गए। रात 11 बजे परिजनों ने मंटोला में शव रखकर हंगामा भी हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। देर रात 12 बजे के बाद समाज के लोगों ने समझाबुझाकर पुलिस को शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए राजी किया था। रिंकू की गिरफ्तारी के लिए समाज के लोग थाने में भी पहुंचे। झगड़े की वजह क्या रही, यह अभी तक किसी को पता नहीं है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।