26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में राम मंदिर पर वीएचपी की धर्मसभा से मुस्लिम विचलित, पहली बार आया भारतीय मुस्लिम परिषद की ओर से ये बड़ा बयान

वीएचपी की इस सभा को लेकर भारतीय मुस्लिम परिषद के अध्यक्ष समी आगाई ने बड़ा बयान दिया।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Nov 25, 2018

Muslims

Muslims

आगरा। अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की धर्मसभा को लेकर मुस्लिम समाज विचलित है। वीएचपी की इस सभा को लेकर भारतीय मुस्लिम परिषद के अध्यक्ष समी आगाई ने बड़ा बयान दिया। समी आगाई ने कहा कि यदि धर्म सभा में ही फैसला होना है, तो न्यायालय, संसद को क्यों बनाया गया है, इन सब को खत्म कर देना चाहिए।


सभा पर नजर
अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद द्वारा धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है। वीएचपी ने ऐलान किया है कि इस धर्म सभा में जो भी निर्णय होगा, उसके आधार पर आगे की रणनीति तैयार होगी। वहीं इस धर्म सभा को लेकर मुस्लिम वर्ग विचलित है। भारतीय मुस्लिम परिषद के अध्यक्ष समी आगाई ने कहा कि ये देश में एक भय का माहौल बनाया जा रहा है।

क्यों है ये उतावलापन
समी आगाई ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट से फैसला आना है, तो ये दूसरा पक्ष इतना उतावला क्यों हो रहा है। ये सब चुनावी फायदा पहुंचाने की साजिश है। धर्म सभा करके भय का माहौल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। क्या इन्हें भारत के संविधान पर विश्वास नहीं है या फिर सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास नहीं है।


छवि धूमिल करने का प्रयास
समी आगाई ने कहा कि अभी अंतराष्ट्रीय स्तर पर जो भारत की छवि एक धर्मनिरपेक्षता के रूप में जा रही है, उस छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम वर्ग सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को मानेगा। आज तक किसी भी मुस्लिम नेता ने ये नहीं कहा, कि हम सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को नहीं मानेंगे। अब तो आलम ये हो गया है कि साफ तौर पर चैलेंज किया जा रहा है। ये किस तरह की भाषा का प्रयोग हो रहा है। ये साजिश है, सिर्फ वोट की और लोकसभा चुनाव 2019 की।