
Mayor Naveen Jain in meeting
आगरा। शहर के सर्वांगीण विकास और प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को आगरा नगर निगम में महापौर नवीन जैन की अध्यक्षता में नगर निगम के अधिकारियों और पार्षदों के साथ कार्यकारिणी की मैराथन बैठक हुई। लगभग साढे 4 घंटे चली कार्यकारिणी बैठक में नगर निगम और पार्षद द्वारा कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे गए जिस पर सर्वसम्मति से महापौर नवीन जैन की अध्यक्षता में ऐतिहासिक फैसले लिए गए। जिसके अंतर्गत शहर में बड़े व्यवसाय स्थल के सामने अतिक्रमण और पार्किंग के लिए न केवल जुर्माना वसूला जाएगा बल्कि आवासीय स्थलों और बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों पर लगने वाले रूफटॉप होर्डिंग भी पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिए गए हैं और अगर कोई होर्डिंग लगाता भी है तो उसके खिलाफ नगर निगम मुकदमा भी दर्ज कराएगा।
कार्यकारिणी के छठवें अधिवेशन की बैठक में सबसे पहले जो पूरक प्रस्ताव पास किया गया उसके तहत लगभग 27 लाख 70 हजार की लागत से वार्ड 44 कटरा फुलेल के मोहल्ला कटरा जोगीदास में मुख्य मार्ग में सीसी रोड का निर्माण और सीवर लाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा।
दूसरा पूरक प्रस्ताव नगर निगम द्वारा रखा गया जिसके तहत शहर में पार्किंग और यातायात की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सड़क के किनारे संचालित शोरूम, मोटर गैराज, प्राइवेट नर्सिंग होम, शॉपिंग मॉल्स, मॉडल शॉप, बैंकट हॉल, स्कूल और रेस्टोरेंट व होटलों नगर निगम ट्रैफिक कंजक्शन चार्ज वसूलने की तैयारी कर रहा है। अधिशासी अभियंता ट्रैफिक ए के सिंह द्वारा बताया गया कि उक्त व्यवसाय स्थलों द्वारा प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से नगर निगम की जमीन का प्रयोग किया जा रहा है जिस कारण अतिक्रमण और पार्किंग की समस्या तो पैदा होती है, साथ ही यातायात मार्ग भी अवरुद्ध होता है। इन सभी के समाधान के साथ साथ नगर निगम की आय बढ़ाने के मद्देनजर अब उक्त व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से मार्ग अवरुद्ध शुल्क वसूलने की तैयारी की जा रही है।
इसके अलावा नगर निगम का विद्युत भार बढ़ने पर 500 केवीए का जनरेटर लगाए जाने का प्रस्ताव भी लाया गया जिस पर पार्षद जितेंद्र ने सुझाव रखते हुए नगर निगम की बिल्डिंग की छत पर सोलर पैनल लगाने का सुझाव दिया। महापौर नवीन जैन ने पर्यावरण और आर्थिक हित को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त को इस सुझाव पर अमल करने के निर्देश दिए।
इसके बाद पार्षदों ने अपने अपने पूरक प्रस्ताव रखें जिसमें पार्षद शरद चौहान और पार्षद भगवान सिंह ने नगर निगम की जमीनों पर किए गए अवैध रूप से कब्जे को मुक्त कराने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश किया। महापौर ने नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त दोनों को निर्देश दिए कि निगम की जमीन को जल्द से जल्द अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए और चारों ओर उनकी बाउंड्री वाल भी कराई जाए।
पार्षद शरद चौहान ने अपने वार्ड 80 में पिछले कई दिनों से कूड़ा न उठने और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की शिकायत को लेकर प्रस्ताव रखा जिस पर अन्य पार्षदों ने भी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन ना होने की शिकायत की। इस मामले में जब महापौर ने सवाल खड़ा किया तो पर्यावरण अभियंता राजीव राठी ने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में जो कंपनियां लगाई गई थी उन्होंने नगर निगम को अभी तक पर्याप्त यूजर चार्ज के चलते उनका भुगतान रोक दिया गया है यही कारण है की डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनियां ठीक से काम नहीं कर रही है। इस जवाब पर महापौर नवीन जैन ने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनियों को नोटिस दिया जाए और उन पर सख्ती की जाए ताकि ठीक से काम हो।
पार्षद आशीष पाराशर ने प्रस्ताव रख निगम अधिकारियों से पूछा कि नगर निगम की पूरे शहर में कितनी संपत्ति है, टैक्स वसूली की क्या व्यवस्था है, साथ ही उन्होंने टैक्स वसूली में गड़बड़ी और अनियमितताओं के आरोप भी लगाए। इस प्रस्ताव को पास करते हुए महापौर नवीन जैन की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया जिसका अध्यक्ष आशीष पाराशर और सदस्य के तौर पर विवेक तोमर और राधिका जैन को नियुक्त किया गया। यह समिति निगम की सभी संपत्तियां टैक्स प्रणाली को देखने के साथ साथ निगम में होने वाली गड़बड़ी की भी जांच करेगी और समय-समय पर कार्यकारिणी को यह सुझाव भी देगी कि नगर निगम अपनी आय और किस तरह से बढ़ा सकता है।
इसके अलावा आशीष पाराशर ने जो अन्य प्रस्ताव रखा उस पर महापौर नवीन जैन ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए इस प्रस्ताव को पास किया। इस प्रस्ताव में आवासीय स्थल पर रूफ टॉप होर्डिंग को लेकर आशीष पाराशर ने आपत्ति उठाई थी की एक ओर तो इनके द्वारा टैक्स चोरी की जा रही है वहीं दूसरी ओर अगर आंधी तूफान में यह होर्डिंग गिरते हैं और कोई जनहानि होती है तो इनका जिम्मेदार कौन होगा? इस पर चर्चा करते हुए महापौर नवीन जैन ने फैसला लिया कि अब पूरे शहर में रूफ टॉप होर्डिंग्स प्रतिबंधित किए जाएंगे। और नियम लागू होने के बाद कोई भी आवासीय चल जा बिल्डिंग के ऊपर किसी भी तरह का रूफटॉप होल्डिंग लगाता है तो उसके खिलाफ नगर निगम FIR करेगा साथ ही यह निर्णय लिया गया कि जहां जहां पर अभी होर्डिंग लगे हैं वहां पर रेजिडेंशियल के अलावा 3 साल के असेसमेंट के साथ कमर्शियल टैक्स लिया जाएगा। बिना अनुमति के होर्डिंग्स लगाने वालों से जुर्माना भी वसूला जाएगा।
पार्षद शरद चौहान ने समाज और धर्म से जुड़े प्रस्ताव भी रखे जिसके अंतर्गत उन्होंने लंगड़े की चौकी स्थित प्राचीन हनुमान जी के मंदिर के लिए भव्य प्रवेश द्वार बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। इसके अलावा उन्होंने भगवान राजा दक्ष और सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति स्थापित किए जाने का भी प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव पर कार्यकारी की सर्वसम्मति के बाद महापौर नवीन जैन ने शरद चौहान की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया और निर्देश दिए कि समिति मूर्ति लगाने के लिए उच्च स्थान का चयन कर बताएं।
मंटोला नाला पर बने अतिक्रमण टूटेंगे
बैठक के अंत में महापौर नवीन जैन ने यह जानकारी दी कि पिछले साल मंटोला नाले में होने वाले जलभराव को लेकर जो उन्होंने निरीक्षण किया था उस में जलभराव का मुख्य कारण नाले के ऊपर अतिक्रमण पाया था, जिसके कारण नाला सफाई का कार्य संभव नहीं था। इस मामले में नगर निगम अब जिला प्रशासन की सहायता से शनिवार (कल) से ही कार्यवाही करने जा रहा है और मंटोला नाले के ऊपर जितने भी अवैध अतिक्रमण हैं उनकी तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
Published on:
15 Jun 2019 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
