आगरा

रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी, युवक के 9 लाख रुपए हड़पे

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर थाने में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले चार शातिरों के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज कराया गया।

less than 1 minute read
Nov 04, 2023

आगरा जनपद के थाना वाह क्षेत्र निवासी मनीष कुमार द्वारा थाना नसीरपुर के गांव रुथ‌ऊ निवासी शिवकान्त और उसके साथी संदीप, -छोटे और बीटू के खिलाफ रेलवे मे नौकरी लगवाने के नाम‌‌ पर‌ 9 लाख रुपये ठगे जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

पीड़ित मनीष कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके दोस्त राहुल और श्री कृष्ण ने नसीरपुर के शिवकांत के बारे में जानकारी दी थी जो रुपए लेकर रेलवे में नौकरी लगवाते हैं उन्होंने शिवाकांत से संपर्क कर उनके ही कहने पर संदीप,छोटू और वीटू को पे फोन और नगद रुपये दिये गये थे, जिसकी वीडियो भी उनके पास है।‌

शिवकान्त ने‌ उसे‌ रेलवे की नौकरी का जोइनिंग लेटर और परिचय पत्र भी दिया गया जिसे लेकर वह जॉइनिंग के लिए मुंबई रेलवे विभाग में गया किंतु रेलवे अधिकारियों द्वारा जॉइनिंग लेटर को फर्जी बताकर उसे वापस कर दिया गया जब उसने शिवाकांत से आकर फर्जी जॉइनिंग लेटर के विषय में वताया गया तो वह कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सके।

पैसे वापस मांगने पर भी टाला मटोली कर रहे है। रुपये मांगने के लिए दवाव बनाने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई है।

Updated on:
04 Nov 2023 07:46 pm
Published on:
04 Nov 2023 07:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर