19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special: थिएटर, सिनेमा के बादशाह हैं नसीरुद्दीन शाह

अभिनय की दुनिया में नसीरुद्दीन शाह ने अलग ही पहचान बनाई है। एक तरफ जहां पुराने लोग उनके अभिनय के कायल हैं वहीं युवा पीड़ी भी उनकी जबरदस्त फैन है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amit Sharma

Jul 20, 2016

Naseeruddin Shah

Naseeruddin Shah

आगरा।
सामानान्तर सिनेमा को एक नई पहचान देने वाले अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के 67वें जन्मदिन के अवसर उनके फैंस ने बधाई दी। बधाई का यह दौर सोशल मीडिया से लेकर व्हाट्स ग्रुप पर भी छाया रहा। थिएटर और सिनेमा से जुड़े आगरा के लोगों ने बताया कि नसीरुद्दीन शाह ​थिएटर और सिनेमा के बादशाह हैं। एक्टिंग का वास्तव मतलब उनके द्वारा ही आज की उस युवा पीढ़ी को बताया जा रहा है, जो कला की इस दुनिया में आने के लिए लालालियत हैं।


एक्टिंग की पहचान हैं नसीरुद्दीन शाह

नटरांजलि थिएटर आर्टस की निदेशिका अलका सिंह ने बताया कि नसीरुद्दीन शाह, जिन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अदाकारी का एक पैमाना कहा जाए, तो शायद ही किसी को एतराज हो। हिन्दी सिनेमा में संजीदा और शानदार अभिनय की बारीकियों से नसीरुद्दीन शाह ने ही आने वाले कलाकार की पीड़ियों का मार्गदर्शन किया है। उन्हें एक्टिंग की खान भी कहा जाता है। उन्होंने अपने रंगमंच से अपना अभिनय सफर शुरू कर पर्दे तक सफर किया है।


उनकी आवाज में है जादू

जीटीवी के कलाकार भरत सिंह ने बताया कि हर कलाकार की कुछ न कुछ खासियत होती है। ऐसे ही नसीरुद्दीन शाह की खासियत उनकी आवाज में नजर आती है। उनका हर डायलॉग दिल को छू जाने वाला होता है। उनके जन्म दिवस पर उन्हें दिल से बधाई। भरत सिंह ने बताया कि वे एक बार नसीरुद्दीन शाह के साथ काम भी करना चाहते हैं। हालांकि उनसे मिलने का मौका उन्हें मुम्बई में एक शूटिंग के दौरान मिल चुका है।

ये भी पढ़ें

image