नटरांजलि थिएटर आर्टस की निदेशिका अलका सिंह ने बताया कि नसीरुद्दीन शाह, जिन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अदाकारी का एक पैमाना कहा जाए, तो शायद ही किसी को एतराज हो। हिन्दी सिनेमा में संजीदा और शानदार अभिनय की बारीकियों से नसीरुद्दीन शाह ने ही आने वाले कलाकार की पीड़ियों का मार्गदर्शन किया है। उन्हें एक्टिंग की खान भी कहा जाता है। उन्होंने अपने रंगमंच से अपना अभिनय सफर शुरू कर पर्दे तक सफर किया है।