27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेश व्यापार में होगी वृद्धि, उद्योगपतियों संग निकाला रास्ता

नेशनल चैंबर आॅफ कॉमर्स और फिओ के अधिकारियों के साथ आगरा में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मीटिंग

3 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Aug 02, 2018

Opportunities and Challenges

विदेश व्यापार में होगी वृद्धि, उद्योगपतियों संग निकाला रास्ता

आगरा। नेशनल चैंबर आॅफ कॉमर्स और फिओ के अधिकारियों के साथ आगरा में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मीटिंग हुई। फिओ के सहयोग से विदेश व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन अवनीश कौशल, फिओ समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन अनूप गोयल तथा निर्यात प्रोत्साहन प्रकोष्ठ के चेयरमैन राजेश अग्रवाल द्वारा "Current Scenario of Exports from India (Opportunities and Challenges)" पर कार्यक्रम हुआ।

साझा की गई महत्वपूर्ण जानकारियां
इस कार्यक्रम में फिओ दिल्ली से आए अधिकारी-महानिदेशक डाॅ. अजय सहाय, फिओ अध्यक्ष गनेश कुमार गुप्ता, निर्वतमान अध्यक्ष एससी. रलहान, फिओ पश्चमी क्षेत्र के क्षेत्रीय चेयरमैन खालिद खान और ईसीजीसी नई दिल्ली के उपमहाप्रबन्धक सृष्टिराज द्वारा विदेश व्यापार पर अत्यन्त महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ इस कार्यक्रम को सम्बोधित किया। चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी ने गणमान्यों का स्वागत सत्कार करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम निर्यातकों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम में विदेश व्यापार से सम्बन्धित दी जाने वाली जानकारी अवश्य ही आगरा के विदेश व्यापार में वृद्धि करेगी।

व्यापार में अनुशासन आवश्यक
डाॅ. अजय सहाय द्वारा बताया गया कि देश में निर्यात व्यापार की वर्तमान स्थिति और अवसरों व चुनौतियों पर पूर्ण प्रकाश डालते हुए निर्यात व्यापार को प्रभावित करने वाले सभी कारकों, सरकार की नीति, योजनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। फिओ अध्यक्ष गनेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि व्यापार में अनुशासन बहुत आवश्यक है। ई-काॅमर्स से निर्यात व्यापार करने से जीएसटी रिफन्ड एवं एमआईईएस मिलता है। जानकारी प्रदान की कि निर्यातकर्ता द्वारा अपनी समस्याओं, जिज्ञासाओं को फिओ के पोर्टल पर लिखकर भेजें शीघ्र समाधान मिलेगा। नेशनल चैम्बर को बताया कि आगरा में क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन शीघ्र किया जाए सरकार से सहयोग मिलेेगा। इसके आयोजन से आगरा का निर्यात व्यापार में डेढ़ से दोगुना तक वृद्धि कर सकते है। हमारे द्वारा वाणिज्य मंत्रालय के सहयोग से चीन में क्यूमिंग में एक बहुत बड़ा ट्रेड सेन्टर बनाया जा रहा है। जिसमें हिन्दुस्तान के सभी उत्पादन प्रदर्शित किए जाएंगे। शुल्क बहुत ही साधारण है क्योंकि यह सरकार की छूट युक्त योजना के अन्तर्गत स्थापित किया जा रहा है।ईसीजीसी में आने वाली समस्या के लिए लिखकर भेजा जाए। आगरा में ताज संरक्षित क्षेत्र में प्रदूषण के कारण उद्योगों के समक्ष वर्तमान में जो समस्या उत्पन्न हो रही है। उस पर भी सरकार से वार्ता करने का आश्वासन दिया।

वैश्विक बाजार में बढ़ रही प्रतिस्पर्धा
निर्वतमान अध्यक्ष एससी.रलहान द्वारा अपने अनुभव व्यक्त करते हुए बताया कि निर्यात व्यापार में गुणवत्ता, लागत मूल्य आदि के कारण वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। हमें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए क्लेस्टर एैप्रोच को अपनाना चाहिए। फिओ पश्चमी क्षेत्र के क्षेत्रीय चेयरमैन खालिद खान ने बताया कि भारत सरकार द्वारा व्यापार को सरल करने के लिए कदम उठाया जा रहा है। निर्यातकों को समस्या के मूल कारणों को समझना चाहिए और सरकार द्वारा ईज आॅफ डुईंग बिजनेस के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त होना चाहिए। जानकारी प्रदान की कि फिओं द्वारा सिंगापुर में एक एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निर्यात व्यापार के लिए भाग ले सकते है। ईसीजीसी नई दिल्ली के उपमहाप्रबन्धक सृष्टिराज द्वारा अवगत कराया गया कि निर्यात व्यापार बहुत ही जोखिम भरा है क्योंकि निर्यातकर्ताओं को विभिन्न देशों के राजनीतिक वातावरण में ढील करना पड़ता है। हम निर्यातकर्ताओं को विदेशों में अच्छे आयातकर्ताओं को चयन करने में, बैंकों में बिना कोलेस्ट्रल सिक्योरिटी जमा किये बैंक लिक्यूडिटी में मदद करते है।

ताज संरक्षित क्षेत्र में उद्योगों पर संकट
चैम्बर अध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि ताज संरक्षित क्षेत्र में उद्योगों के समक्ष प्रदूषण का जो संकट गहरा रहा है उसकी जानकारी प्रदान की। बताया कि आगरा में सभी उत्पादनों का निर्यात व्यापार में अहम भूमिका है। लेकिन, यहां व्यापार विपरित परिस्थितियों में, प्रदूषण, हवाई उड़ानों की कमी, गुणवत्ता, कौशल विकास की कमी आदि के कारण पिछड़ा हुआ है। फिओ कानपुर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाईएस. गर्ग और आलोक श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम को चैम्बर के साथ निरन्तर समन्वय कर सफल बनाने में विशेष भूमि निभाई है।

ये रहे मौजूद
बैठक में मुरारी लाल गोयल, विनय मित्तल, सुनील सिंघल, राजकुमार अग्रवाल, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार गुप्ता, अतुल कुमार गुप्ता, नरेंद्र सिंह, विदेश व्यापार प्रकोष्ठ के को चेयरमैन जय अग्रवाल, सदस्योें में मुनीष गुप्ता, गोपाल गुप्ता, दीपक जैन, वीरेन्द्र गुप्ता, विवेक अग्रवाल, आदर्श त्रिपाठी, गौरव अग्रवाल, सुरेश चन्द बंसल, मंयक गर्ग, डाॅ. एसके त्यागी आदि उपस्थित थे।