23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगाली समाज का दुर्गा उत्सव चार से, कोलकाता से आएंगे पंडित जी

-बल्केश्वर, दुर्गा पार्क में सजेगा पण्डाल, धुनुची नृत्य के साथ होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं-बंगाल के पंडित कराएंगे पूजन, 7 अक्टूबर को भंडारा और 8 अक्टूबर को होगा विसर्जन

2 min read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Oct 03, 2019

आगरा। बंगाली समाज द्वारा दुर्गा उत्सव का आयोजन 4 से 8 अक्टूबर तक बल्केश्वर स्थित दुर्गा पार्क में उत्साह व उमंग के साथ मनाया जाएगा। श्रीश्री सर्वजननी दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा आयोजित उत्सव का शुभारम्भ चार अक्टूबर को प्रातः 6 बजे देवी आमंत्रण के साथ होगा। प्रतिदिन प्रातः पूजन व संध्या आरती का आयोजन किया जाएगा। पण्डाल को कोलकाता के कारीगरों द्वारा सजाया जा रहा है। पूजन के लिए कोलकाता से पंडित जी को आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढ़ें:शारदीय नवरात्र 2019: माता के नौ स्वरूपों को लगाइए उनका पसंदीदा भोग, जीवन में धन धान्य, सुख और शांति बनी रहेगी...

बल्केश्वर दुर्गा पार्क में होगा उत्सव
बल्केश्वर दुर्गा पार्क में उत्सव के आमंत्रण पत्र के विमोचन कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष एससी जैना, महासचिव तपन कुमार डे व कोषाध्यक्ष एसके चक्रवर्ती ने बताया कि उत्सव का आयोजन 1962 में उनके पूर्वजों द्वारा किया गया था। इस परम्परा को हम आज भी निभा रहे हैं। बंगाली समाज के लोगों को यहां बंगाल जैसा उत्सवी माहौल मिलता है। इस उत्सव में हर समाज और धर्म के लोग भाग लेते हैं। उत्सव में प्रतिदिन प्रातः विधि विधान से पूजन के बाद प्रातः व संध्या आरती का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:Shardiya Navratri 2019: मनोकामना के हिसाब से नौ दिनों तक करें माता का पूजन, पूरी होगी हर इच्छा

बल्केश्वर घाट पर पर होगा विसर्जन
उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर को महादशमी के पूजन के बाद दोपहर 3 बजे बल्केश्वर घाट पर मातारानी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से आयोजक ममता शर्मा, मनीष राय, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, खरबंदर, विजय गुप्ता, देवजीत चक्रवर्ती, शांतनु चक्रवर्ती, शनिपाल, ऋषि अग्रवाल, बंटी पाल, विमल गुप्ता, गिर्राज बंसल, अतनू चौधरी, अजय शर्मा, राजेन्द्र कुमार, सुकान्त चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे।