21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में नये सत्र का आगाज़

सिकंदरा स्थित डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्शंस में एमबीए, बीबीए एवं बी.कॉम के नये सत्र में छात्रों का स्वागत किया गया।

2 min read
Google source verification

image

Bhanu Pratap Singh

Aug 19, 2016

Dr MPS Group of  Institutions

Dr MPS Group of Institutions

आगरा। सिकंदरा स्थित डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्शंस में एमबीए, बीबीए एवं बी.कॉम के नये सत्र में छात्रों का स्वागत किया गया। अम्बेडकर सभागार में हुए कार्यक्रम में सत्र 2016-17 के नये छात्रों का ओरियेंटेशन कर उन्हें संस्थान के विभिन्न पहलुओं से रूबरू कराया गया। लगभग 500 छात्र मौजूद रहे। बीसीए, बायोटेक्नोलोजी एवं होटल मैनेजमेंट के लगभग 500 अन्य छात्रों का ओरिऐंटेशन कार्यक्रम अगामी सप्ताह में किया जाएगा।

व्यक्तित्व विकास पर ध्यान
ओरियेंटेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्रुप के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह एवं को-चेयरपर्सन नीलम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने कहा कि एमबीए, बीबीए एवं बीकॉम पाठ्यक्रम छात्रों को बेहतर रोजगार प्रदान कराने में सहायक होते हैं। इन क्षेत्रों में रोजगार के अपार अवसर हैं। डॉ. एमपीएस ग्रुप छात्रों को यह अवसर प्रदान कराता रहा है। को-चेयरपर्सन नीलम सिंह ने बताया कि छात्रों के व्यक्तित्व विकास का विशेष ध्यान रखा जाता है।

छात्रों ने सही निर्णय किया
निदेशक डॉ. राजीव रतन ने संस्थान की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस को अपनी उच्च शिक्षा का स्थान चुनकर छात्रों ने सही निर्णय लिया। छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करेंगे। उन्होंने ग्रुप की उपलब्धियों एवं सम्मान पर भी प्रकाश डाला।

बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
डॉ. एके जैन ने पिछले वर्षों के पासआउट छात्रों की उपलब्धियाँ बताते हुए नये छात्रों को भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलने की नसीहत दी। उन्होंने छात्रों को संस्थान के नियम एवं व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डॉ. एमपीएस कॉलेज के समस्त छात्र हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिये जाने जाते हैं और यही आशा हम नवागत छात्रों से रखते हैं। उनके बेहतर प्रशिक्षण एवं हुनर को निखारने के लिये यहाँ के सभी सदस्य सदैव तत्पर हैं।

सफलता के तरीके बताए
डीन कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस पियूश अग्रवाल ने छात्रों को व्यक्तिगत रूप से अपनी कार्यशैली में सुधार लाते हुए सफलता हासिल करने के रामबाण तरीके बताये। उन्होंने ऑडियो विजुअल साधनों द्वारा छात्रों को अपना व्यक्तित्व विकास करते हुए रोजगार के लिए प्रशिक्षित होने की बात बताई। उन्होंने कहा कि बेहतर भविष्य एवं नौकरी के लिये छात्रों को विशेष रूप से तैयार कराया जाता है। यहाँ के छात्र देश-विदेश में अपना परचम लहराते रहे हैं।

ये रहे उपस्थित
ओरिऐंटेशन दिवस पर डॉ. एमपीएस कॉलेज के चीफ एडवाइजर कर्नल सीके सिंह, प्राचार्य डॉ. उदित जैन, डीन डॉ. एके गोयल, एकेडमिक हेड शेखर गुप्ता, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष राहुल शर्मा, कॉमर्स विभागाध्यक्ष संदीप सक्सैना आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

image