21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नीतीश कुमार कुर्सी छोड़ो’…नीट छात्रा रेप मामले में सरकार के खिलाफ भड़का प्रदर्शन, ABVP भी हुई शामिल

बिहार में नीट छात्रा रेप और हत्या मामले में 10 दिन बाद भी आरोपियों के नहीं पकड़े जाने पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। इस कड़ी में ABVP ने भी भागलपुर में आक्रोश मार्च का आयोजन किया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Jan 21, 2026

NEET student rape case

बिहार सरकार के खिलाफ ABVP का प्रदर्शन (फोटो - ABVP South Bihar एक्स अकाउंट)

बिहार में नीट छात्रा से रेप और हत्या का मामला सामने आने के बाद एक बड़ा आंदोलन शुरू हो गया है। पीड़ित छात्रा की मौत के 10 दिन बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों को नहीं पकड़े जाने पर जनता में गुस्सा है और लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। विपक्षी पार्टियां लगातार राज्य की NDA सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं और अब इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी सरकार पर सवाल उठाने लगा है। सरकार की असफलताओं पर सवाल उठाते हुए ABVP ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला है।

RJD नेताओं ने सीएम नीतीश के इस्तीफे की उठाई मांग

विपक्षी पार्टियां और अन्य संगठन कई दिनों से इस मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को भी पटना, गया जी और भागलपुर में प्रदर्शन किया गया। राजधानी पटना में RJD नेताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने तो 'नीतीश कुमार कुर्सी छोड़ो' जैसे नारे लगाकर सीएम के इस्तीफे की भी मांग की। साथ ही महिला कार्यकर्ताओं ने छाती पीटकर सरकार से न्याय की मांग की।

ABVP ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

भागलपुर में ABVP के छात्र नेता बिहार सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने नजर आए। ABVP ने नीतीश सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल लड़कियों ने कहा कि अब झांसी की रानी बनना ही पड़ेगा। ABVP कार्यकर्ताओं ने कहा कि छात्राओं के साथ हो रही इस तरह की घटनाएं सरकार और प्रशासन की विफलताओं को उजागर करती है। ABVP ने इस दौरान पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और उन्हें निलंबित करने की मांग की।

गयाजी में भी स्कूली छात्रों ने किया प्रदर्शन

इसी तरह गयाजी में भी स्कूली छात्रों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। यहां स्कूली छात्रों ने नीट छात्रा के लिए न्याय मार्च निकाला और सरकार से मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान छात्रों के हाथों में पोस्टर दिखे, जिन पर 'न्याय दो…आरोपियों को गिरफ्तार करो' और 'बेटी सुरक्षित नहीं तो देश सुरक्षित नहीं' जैसे मैसेज लिखे थे।