12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: 450 करोड़ की लागत से बने New South bypass का ये हाल चौंकाने वाला, नितिन गडकरी ने किया था लोकार्पण

- New South bypass का लोकार्पण तत्कालीन केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया था।- 450 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ था New South bypass।

3 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jul 21, 2019

New South bypass

New South bypass

आगरा। ताजमहल के शहर आगरा को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जिस New South bypass का लोकार्पण तत्कालीन केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया था, उसका हाल चौंकाने वाला है। इस हाईवे पर गहरे गड्ढे हादसों को दावत देते हैं। आए दिन यहां सड़क हादसों में जान जा रही हैं। देखिये पत्रिका की स्पेशल रिपोर्ट...

2016 में हुआ था तैयार
450 करोड़ की लागत से बने new South bypass में भी भ्रष्टाचार की परतें खुलने लगी हैं। तत्कालीन केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 10 दिसम्बर 2016 को 450 करोड़ की लागत से 32.8 किमी लम्बे बने न्यू दक्षिणी बाईपास का लोकार्पण किया था। यह बाईपास एन एच 2 आगरा दिल्ली हाइवे, एन एच 3 आगरा ग्वालियर हाइवे, एन एच 11 आगरा जयपुर हाइवे को जोड़ता है। यह बाईपास ताजनगरी को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए संजीवनी माना जाता है।

ये भी पढ़ें - प्रत्येक अभिभावक के लिए सबसे जरूरी संदेश, शिक्षा को नेचुरल ही रहने दो

जाम से मुक्ति के लिए बनाया था बाईपास
दिल्ली आगरा हाईवे से ग्वालियर जयपुर हाईवे को जोड़ने वाला न्यू दक्षिणी बाईपास 2016 में बनकर पूरा हुआ था। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 10 दिसम्बर 2016 ने इसका लोकार्पण किया था। 450 करोड़ की लागत से इस बाईपास को बनाया गया था। इस बाईपास को बनवाने के पीछे का बड़ा उद्देश्य यह था, कि शहर की जनता को जाम से मुक्ति मिल सके। इस बाईपास के बनने के बाद से दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों को शहर में नहीं आना पड़ता है। ये वाहन इस बाईपास से डायवर्ट होकर सीधे जयुपर, ग्वालियर की ओर गुजर जाते हैं।

ये भी पढ़ें - कार्यालय में अपना फोटो देख भड़के Varun Gandhi, फिर कार्यकर्ता से कही ये बात, देखें वीडियो

छलनी हुआ बाईपास
न्यू दक्षिणी बाईपास छलनी हो गया है। कई जगह चार से पांच फीट गहरे गढ्डे हो गए हैं, जिन्हें छुपाया जाना मुश्किल है। पत्रिका टीम ने रविवार सुबह इस बाईपास का निरीक्षण किया, तो चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई। रायभा पुल पर बाईपास के किनारे की सड़क इस तरह धसी मिली, जैसे यहां पर बेहद ही लापरवाही से निर्माण कार्य किया गया हो। गांव उजरई पर बाईपास में जपिंग आ गई है। रोड पर जपिंग होने के कारण कई बड़े हादसे हो गए है। जिसमें कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। बाईपास पर कई जगह रेलिंग भी टूटी हुई है। रेलिंग टूटकर नीचे लटक गई है। इसके अलावा महुअर पुल पर भी भयानक गढ्डा बना हुआ है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पिछली सर्दियों में एक ट्रेलर न्यू दक्षिणी बाईपास से नीचे आगरा जयपुर हाइवे पर गिर गया था। हादसे में चालक की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें - दरोगा ने अभद्रता कर पीड़ित को Malpura Police Station से भगाया, इसके बाद जो हुआ उसे देख उड़ गए पुलिस के होश

रोजाना आ रहा लाखों रुपए का टैक्स
रोड पर सफर कर रहे अकोला निवासी दीपक चाहर ने बताया कि वह अकोला से मथुरा जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोड पर गहरा गड्ढा होने के कारण बडी दुघर्टना हो सकती है। इसका शिकार कोई भी हो सकता है। यह एनएचआई की बहुत बडी लापरवाही है। जो यहां देखने के लिए मिल रही है। इस पर रोड पर गांव रायभा पर टोल प्लाजा बना हुआ है। टोल से रोजाना लाखों रुप्ए राहगीरो से टैक्स के रूप में लिए जा रहे है। इसके बाद भी एनएचआई के अधिकारी रोड को सही कराने के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें - Sawan माह में Kanwar भरने जा रहे कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को टैंकर ने मारी टक्कर, एक दर्जन से अधिक घायल, दो की हालत गंभीर

किसी की भी जान जा सकती है
राहगीर शिवा ने बताया है कि वह आगरा से मथुरा जा रहा है। उन्होने बताया है कि रोड पर गड्ढा होने से कई दिक्कते हैं। शाम या रात को सफर करते समय गड्ढा नहीं दिखा तो, बड़ा हादसा हो सकता है। किसी की भी जान जा सकती है। गड्ढा होने से बहुत समस्या हो सकती है। रोड से गुजरने वाले पशु भी इसमे फंस सकते हैं। कुछ भी हो सकता है। यह रोड गड्ढा मुक्त होना चाहिए।

ये भी पढ़ें - बगैर कोचिंग पहले ही प्रयास में पीयूष ने पास की PCS J की परीक्षा

रोड पर है बहुत सारे गड्ढा
राहगीर रवी कुमार ने बताया कि वह अकोला से मथुरा जा रहा है। रोड पर इतना गहरा गड्ढा होना बहुत ही दुखद बात है। रोड पर गड्ढा होने कारण आए दिन बहुत सारी दुघर्टनाएं होती हैं। इस रोड पर यही गड्ढा नहीं है। ऐसे बहुत सारे गड्ढा पूरे रोड पर बने हुए हैं। इस ओर कोई भी अधिकारी ध्यान नही दे रहा है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इनपुट: देवेश शर्मा