29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

40 घंटे से बदहाल जिंदगी जीने को मजबूर हैं इस शहर के वाशिंदे

तूफान ने ऐसी तबाही मचाई कि सब कुछ थम सा गया, बिजली पानी न आने से थम गई जिंदगी की रफ्तार

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Apr 13, 2018

strom

पेड़ों के टूटने से कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई। तूफान के चलते सड़कों पर चलने वाले वाहन पेड़ गिरने से चकनाचूर हो गए।

आगरा। पिछले 40 घंटे से शहर के कई हिस्सों में बिजली नहीं है। सबसे बुरा हाल देहात क्षेत्रों का है। 40 घंटे बिना बिजली के चलते कई क्षेत्रों में जनाक्रोश फूट पड़ा है। टोरंट पॉवर लिमिटेड के कार्यालय में लोग फोन घनघना रहे हें। लेकिन, कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिलने से लोगों में रोष व्याप्त है। टोरंट के सब स्टेशन पर लोग हंगामा करने पर उतारू हो गए हैं। वहीं कई लोगों ने मुख्यमंत्री कार्यालय में टोरंट पावर के इस रवैए की शिकायत भी की है। शहर की पॉश कॉलोनी से लेकर बस्तियों में भी अंधेरा छाया हुआ है।

तूफान के बाद गुल हुई बिजली ने सभी की दिनचर्या को बिगाड़ दिया है। बच्चों को तैयार करने के लिए लोग जब शुक्रवार सुबह उठे तो पानी नहीं था। बुधवार को शाम को आए तूफान के बाद शहर के कई हिस्से ब्लैक आउट हुए थे। वहीं कई पेड़, ट्रांसफार्मर और बिजली के पोल गिर जाने से शहर अंधेरे में डूब गया। देहात क्षेत्रों में पिछले 40 घंटों से बिजली नहीं आ रही है। वहीं शहर के कई क्षेत्रों में बिजली सुचारू करने का काम तेजी से चल रहा है। बिजली गुल होने से घरों में सबमसर्बिल और वाटर वक्र्स र्स की सप्लाई नहीं आ सकी, लोगों के घरों में पानी खत्म हो गया। टोरंट पॉवर लिमिटेड के टोल फ्री नंबर पर फोन घनघनाते रहे, लेकिन फोन नहीं उठा। सिकंदरा , शास्त्रीपुरम, बोदला, कैलाशपुरी, शाहगंज, दयालबाग, ताजगंज, शहीद नगर सहित कई क्षेत्रों में 40 घंटे से बिजली गुल है।

देहात क्षेत्रों में अभी लग सकते हैं दो दिन
सबसे बुरा हाल देहात क्षेत्रों का है। बोदला से बिचपुरी तक सैकड़ों पेड़ टूट चुके हैं और सैकड़ों बिजली के पोल धराशायी हो चुके हैं। यहां दो दिन बाद भी टीम नहीं पहुंची है। तबाही को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दो दिन तक बिजली नहीं आ सकती है।

मुख्यमंत्री से की गई शिकायत
पश्चिमपुरी निवासी कैलाश चंद जैन ने बिजली ना आने पर मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की है। उन्होंने शिकायत की है कि तूफान आने के बाद से बिजली नहीं आ रही है पानी भी नहीं है और टोरंट पॉवर लिमिटेड का फोन नंबर नहीं मिल रहा है।

Story Loader