17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्मदिन पर पार्टी नहीं, रोजगार की उड़ान

आगरा की संस्था लीड आगरा जन्मदिन और  वैवाहिक वर्षगांठ पर पार्टी देने के स्थान पर  बेसहारा विधवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhanu Pratap Singh

Jan 03, 2016

आगरा. समाजसेवा में अग्रणी लीड आगरा ने प्रोजेक्ट उड़ान शुरू किया है। इसके तहत जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ पर बेसहारा औऱ विधवा महिला को रोजगार दिलाया जाता है। संस्था से जुड़े सदस्य यह प्रोजेक्ट चला रहे हैं। इसमें प्रायः सिलाई मशीन दी जाती है। साथ ही महिला को काम भी दिलाया जाता है, ताकि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके। जन्मदिन पर पार्टी तो सब देते हैं, लेकिन लीड आगरा रोजगार देती है।

बेरोजगारों को रोजगार
लीड आगरा के महामंत्री सुनील जैन पूर्व पार्षद ने पत्रिका को बताया कि दंपति अरुण जैन तन्नी-लक्ष्मी जैन की पुत्री कु. नवीना जैन के जन्मदिवस पर विधवा वीरवती यादव को स्वचालित व्यावसायिक सिलाई मशीन एमडी जैन इंटर कॉलेज में भेंट की गई। इस मौके पर समाजसेवी जितेन्द्र चौहान ने कहा कि लीड आगरा का उड़ान प्रोजेक्ट बेरोजगारों को रोजगार दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा। मुख्य अतिथि आनंद होंडा के एमडी अमरेन्द्र जैन ने कहा कि निजी क्षेत्र में विधवाओं को रोजगार देना महान सामाजिक कार्य है।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम की अध्यक्षता तपन ग्रुप के एमडी सुरेश चन्द्र गर्ग ने की। पार्षद उमेश जैन ऩॉटी ने आभार जताया। संचालन सुनील जैन ने किया। श्रीमती वंदना सिंह, पार्षद क्षमा जैन सक्सेना, अरुण जैन तन्नी, ईना बैनारा, अनुराधा जैन, संध्या जैन, प्रीति सोनी, अंजली गुप्ता, लक्ष्मी जैन, नवनी जैन, अमरीन खान, डॉ. चित्रा, सोनी अग्रवाल, राहुल जैन, धीरज जैन, शिल्पी जैन आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

image