17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक माह तक बदले रूट से चलेंगी ट्रेनें, रेल यात्रियों को उठानी पड़ेगी परेशानी

— कोसीकलां पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दिल्ली—आगरा के बीच का सफर करीब एक घंटा और बढ़ जाएगा।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

arun rawat

Nov 28, 2020

Non Interlocking work

Non Interlocking work

आगरा। आगरा—दिल्ली रूट के कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू होने के कारण दिल्ली तक पहुंचने में करीब एक घंटे का समय और अधिक लगेगा। साथ ही रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट परिवर्तित कर दिए हैं तो कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।

आज से शुरू हुआ काम
मथुरा के कोसीकलां में मरम्मत कार्य (नॉन इंटरलॉकिंग) काम आज से शुरू हो गया। शनिवार से 29 दिसंबर तक सात यात्री ट्रेनें वाया गाजियाबाद, मितावली होकर आगरा कैंट पहुंचेंगी। इससे दिल्ली से आने और जाने में 50 मिनट की देरी होगी। चार यात्री ट्रेनें भी निरस्त कर दी गई हैं। वहीं पंजाब में किसान आंदोलन के कारण सचखंड एक्सप्रेस और नागपुर-अमृतसर ट्रेनें अमृतसर तक नहीं जाएंगी। नई दिल्ली से संचालित होंगी।

रेलवे ने इन सात ट्रेनों का बदला रूट
कोसीकलां ब्लॉक शुरू होने के कारण शनिवार से गाड़ी संख्या (02926) पश्चिम स्पेशल 29 दिसंबर तक वाया रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, कोटा होकर गुजारी जाएगी। गाड़ी संख्या (02618) मंगला एक्सप्रेस भी 29 दिसंबर तक वाया गाजियाबाद, मितावली, आगरा कैंट होकर चलेगी। गाड़ी संख्या (02780) गोवा एक्सप्रेस वाया गाजियाबाद, मितावली, आगरा कैंट, गाड़ी संख्या ( 06527) कर्नाटका एक्सप्रेस वाया आगरा कैंट, मितावली, गाजियाबाद होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या (02617) मंगला एक्सप्रेस वाया आगरा कैंट, मितावली, गाजियाबाद, गाड़ी संख्या (02625) केरला एक्सप्रेस वाया आगरा कैंट, मितावली, गाजियाबाद होकर चलेगी। रूट के बदले जाने के कारण यह ट्रेनें आगरा कैंट स्टेशन पर निर्धारित समय से करीब 40 से 50 मिनट की देरी से पहुंचेंगी। इसी तरह दिल्ली पहुंचने में भी देरी होगी। इसके अलावा आंबेडकर नगर-वैष्णो देवी धाम, कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों को चलते 20 नवंबर से ही निरस्त किया जा चुका है।

लखनऊ इंटरसिटी सुबह 6.31 पर
आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी स्पेशल का समय एक दिसंबर से बदला जा रहा है। यह ट्रेन आगरा फोर्ट से सुबह 5.45 बजे के स्थान पर अब सुबह 6.31 बजे लखनऊ को प्रस्थान करेगी। इससे सर्दियों में यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रेन के लखनऊ पहुंचने का समय अब पूर्वाह्न 11.40 के स्थान पर दोपहर 12.25 होगा। इसी तरह लखनऊ से यह ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय 3.55 बजे ही चलेगी, लेकिन आगरा फोर्ट स्टेशन पर पांच मिनट पहले 9.49 बजे पहुंचेगी।

सचखंड अमृतसर की जगह नई दिल्ली से चलेगी
गाड़ी संख्या (02715) सचखंड स्पेशल 28 नवंबर को नई दिल्ली तक ही जाएगी। नई दिल्ली से अमृतसर के मध्य निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या (02716) सचखंड स्पेशल 29 नवंबर को नई दिल्ली से नांदेड़ के लिए चलेगी तथा अमृतसर-नई दिल्ली के मध्य निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या (02925) पश्चिम एक्सप्रेस 29 नवंबर को चंडीगढ़ से रवाना होगी। गाड़ी संख्या (02025) नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 28 नवंबर को नई दिल्ली तक जाएगी। नई दिल्ली से अमृतसर के मध्य निरस्त रहेगी।