20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नास्त्रेदमस की प्रधानमंत्री मोदी पर भविष्यवाणी के लिए महायज्ञ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदर्भ में नास्त्रेदमस की नकारात्मक भविष्यवाणी को क्षीण करने के लिए महायज्ञ किया

3 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Sep 20, 2017

pm narendra modi

Nostradamus Death Predicted

आगरा। वैदिक सूत्रम फ्यूचरोलॉजी टाइम्स के चेयरमैन भविष्यवक्ता पंडित प्रमोद गौतम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदर्भ में नास्त्रेदमस की नकारात्मक भविष्यवाणी को क्षीण करने के लिए आगरा स्थित यमुना नदी के तट पर विशेष दैवीय शक्तियों से युक्त महायज्ञ किया। नास्त्रेदमस की 400 वर्ष पहले की गई भविष्यवाणी के अनुसार पितृ पक्ष की अमावस्या 20 सितम्बर 2017 को जिससे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 21 सितम्बर 2017 से जो संकट के बादल छा रहे हैं जो कि मई 2018 तक हैं। उन संकटों पर विराम लगाने के लिए पितृ पक्ष की अमावस्या को आगरा स्थित यमुना नदी के तट पर विशेष दैवीय शकितयों से युक्त सकारात्मक प्रभाव के लिए वैदिक सूत्रम व यमुना रिवर कनेक्ट अभियान के सयुंक्त तत्वावधान में महायज्ञ संम्पन हुआ। जिसमें काफी अधिक संख्या में प्रबुद्ध वर्ग ने भाग लिया और मोदीजी के लिए दीर्घायु व मंगल कामना की। यमुना नदी को यमराज की बहन भी कहा जाता है, इसलिए यमुना नदी के तट पर विशेष महायज्ञ हुआ। पंडित प्रमोद गौतम ने बताया कि नास्त्रेदमस द्वारा की गयी ज्यादातर भविष्यवाणियां सत्य साबित हुई हैं। इसलिये वर्तमान में मोदीजी के संदर्भ में की गई मृत्यु की नकारात्मक भविष्यवाणी को भी गम्भीरता पूर्वक लेने की आवश्यकता थी।

पहले भी हो चुकी हैं भविष्यवाणी
पंडित प्रमोद गौतम ने बताया कि नास्त्रेदमस ने इससे पहले भी भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के संदर्भ में जो मृत्यु की भविष्यवाणी की थी जो करीब 400 वर्ष पहले की गईं थीं, वो पूरी तरह सत्य साबित हुई थीं। इसलिए मोदीजी के संदर्भ में इस नकारात्मक मृत्यु की भविष्यवाणी को भी हमें वर्तमान में गम्भीरता से लेने की आवश्यकता थी।

इसलिए है खतरा
उन्होंने बताया कि 12 सितम्बर 2017 से मोदीजी की वृशिक राशि से देवगुरु बृहस्पति ग्रह का आशीर्वाद भी मोदीजी व भारतीय जनता पार्टी से एक वर्ष तक हट गया है। लेकिन अब यमुना नदी के तट पर महायज्ञ के बाद जो सम्भावित खतरा था वो टल गया है जो कि मोदीजी पर मई 2018 तक विद्यमान है। भविष्यवक्ता पंडित प्रमोद गौतम ने उस नकारात्मक भविष्यवाणी के प्रभाव को क्षीण करने के लिए विशेष दैवीय शक्तियों से युक्त महायज्ञ कर दिया है जिससे मोदीजी पर मई 2018 तक जो खतरा है वो टल जाये। पंडित प्रमोद गौतम ने बताया कि नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में यह भी कहा था कि दिसम्बर 2017 से मई 2018 की अवधि के दौरान मोदीजी की मृत्यु का प्रबल कारण नक्सलवादियों या कोई अन्य प्राकृतिक कारण भी हो सकता है। वैदिक सूत्रम के चेयरमैन भविष्यवक्ता पंडित प्रमोद गौतम ने बताया कि नास्त्रेदमस द्वारा मोदीजी की मृत्यु के विषय जो भविष्यवाणी की थी, जिसमें दिसम्बर 2017 से मई 2018 तक की अवधि के दौरान जो प्रबल महासंकट की संभावना व्यक्त की थी। उसको वर्तमान में गम्भीरता से लेने की प्रबल आवश्यकता थी।

वैदिक सूत्रम चेयरमैन भविष्यवक्ता पंडित प्रमोद गौतम ने भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी की 17 सितम्बर 1950 की चन्द्र कुंडली का वैदिक ज्योतिषीय विश्लेषण करते हुए कहा कि यह सत्य है कि मोदीजी की वृशिक राशि की चन्द्र लग्न की कुंडली में मंगल ग्रह की युति है अर्थात चन्द्र+मंगल एक साथ स्थित हैं जो एक प्रबल महाराजयोग की श्रेणी में आती है। पंडित प्रमोद गौतम ने बताया कि वैदिक हिन्दू ज्योतिष के अनुसार वर्तमान में मोदीजी की जन्मकुंण्डली में नवम्बर 2001 से चन्द्रमा की महादशा चल रही है जो नवम्बर 2021 तक चलेगी। यह चन्द्रमा की महादशा मोदीजी के लिये प्रबल राजयोग प्रदान करने वाली है क्योकि मंगल ग्रह चन्द्रमा के साथ एक साथ युति बनाकर मोदीजी की जन्मकुंण्डली में स्थित है इसलिए चन्द्रमा ग्रह की 10 वर्ष की यह महादशा अवधि जो नवम्बर 2021 तक चलेगी यह मोदीजी के लिए महा राजयोगकारी है। पंडित प्रमोद गौतम ने बताया कि चन्द्रमा की 10 वर्ष की महादशा के बाद नवम्बर 2021 से 7 वर्ष की मंगल ग्रह महादशा आरम्भ हो जायेगी जो नवम्बर 2028 तक चलेगी यह मंगल ग्रह की महादशा भी मोदीजी के लिए और भी प्रबल महा राजयोगकारी है क्योंकि मोदीजी की कुंडली में चन्द्र+मंगल की एक साथ युति वाला प्रबल महाराजयोग प्रदान करने वाला विशे? योग ग है।