29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताजमहल में स्मारकों की अब इस तरह होगी सफाई, तैयार हुआ प्लान

ताजमहल विश्व धरोहरों में से एक है, लोग दूर-दूर से ताजमहल को देखने के लिए आगरा आते हैं। जिसकी साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए आगरा नगर निगम ने टीम का गठन किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Riya Chaube

Nov 08, 2023

taj_mahal_agra.jpg

आगरा के ताजमहल, लाल किला जैसी विश्व धरोहरों के आसपास होने वाली गंदगी और कूड़ा-कचरा की शिकायतों से निजात पाने के लिए, आगरा नगर निगम ने इस समस्या का समाधान निकालने के लिए "क्विक रिस्पांस टीम" का गठन किया है।

रात में भी चमकेगी सफाई:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नई टीम को रात में भी स्मारकों की सफाई का कार्य करने के लिए तैयार किया गया है। अब स्मारकों के आसपास फैली गंदगी से निपटने के लिए यह टीम त्वरित प्रतिक्रिया करेगी और इन्हें साफ सजग बनाए रखेगी।

यह भी पढ़ें: यूपी की इस सेंचुरी में सैकड़ों प्रकार के विदेशी परिंदे, देखने पहुंच रहे पर्यटक

कर्मचारियों के लिए खास ड्रेस :
क्विक रिस्पांस टीम के सभी कर्मचारियों को एक विशेष ड्रेस पहननी होगी। इनके सिर के ऊपर पीले कलर की टोपी, हल्की ग्रे कलर की ड्रेस, और सेफ्टी शूज के साथ दस्ताने सबको मुहैया कराए गए हैं। साथ ही, सभी कर्मचारियों के आइडेंटी कार्ड जेब के ऊपर होंगे, जिसमें उनकी पूरी डिटेल्स शामिल होंगी। यह ड्रेस इन्हें दूसरे सफाई कर्मचारियों से अलग और पहचानने में मदद करेगी।

यूनिट्स और व्हाट्सएप नंबर:
क्विक रिस्पांस टीम की चार यूनिटें तैयार की गई हैं और इसके साथ ही एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है। अगर कहीं भी किसी को स्मारकों पर गंदगी दिखती है, तो वह इस नंबर पर बात कर सकते हैं और तुरंत क्विक रिस्पांस टीम से संपर्क कर सकते हैं। इससे स्थानीय लोगों को भी समस्या का समाधान करने में मदद मिलेगी।

Story Loader