23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दगेबाज दोस्त ने 50 रुपए के लिए घोंट दिया दोस्ती का गला, पुलिस ने किया खुलासा

— थाना खैरगढ़ क्षेत्र में 22 फरवरी को हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

arun rawat

Feb 28, 2021

murder

पुलिस हिरासत में खड़ा आरोपी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शराबी दोस्त ने महज 50 रुपए की खातिर दोस्ती का गला घोंट दिया। पुलिस ने हत्यरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने दोस्त की हत्या की घटना करना स्वीकार किया है।
यह भी पढ़ें—

आगरा की पॉश कॉलोनियों में दो मार्च को नहीं मिलेगा पानी, यह है वजह

यह था पूरा मामला
फिरोजाबाद जिले के खैरगढ़ थाना क्षेत्र के बरौली गांव में 22 फरवरी को विजयपाल नामक एक ग्रामीण की गला घोटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप गांव के ही निवासी बिरमा पर लगा था। बिरमा और विजयपाल दोनों आपस में दोस्त थे। कुछ दिन पहले विजयपाल ने बिरमा से कुछ पैसे उधार लिए थे। ज्यादा पैसे तो उसने दे दिए, लेकिन केवल 50 रुपये बाकी रह गए थे। जिसको देने में विजयपाल आनाकानी कर रहा था। 22 फरवरी को शराब पीकर दोनों के बीच विवाद विवाद हुआ और बिरमा ने विजयपाल का गला घोट दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें—

सुहागनगरी में दो स्थानों पर लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

पुलिस ने किया घटना का खुलासा
एसपी देहात राजेश कुमार ने इस घटना के खुलासे को लेकर रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी बिरमा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि विरमा ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया था। 50 रुपये को लेकर दोनों के बीच शराब के नशे में झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान बिरमा ने विजयपाल का गला घोट दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।