
आगरा। प्याज के दाम रेट Onion price अचानक फिर से बढ़ गये हैं। अभी तक 100 रुपये किलो से नीचे आया प्याज फिर 110 से 120 रुपये किलो पहुंच चुका है। वहीं सब्जियों का राजा कहा जाने वाला आलू भी रिकोर्ड तोड़ महंगा हुआ है। थोक में नया आलू 18 रुपये किलो तक बिका, जो रिटेल में 30 से 35 रुपये किलो तक बिक रहा है। वहीं पुराना आलू भी लगभग इसी रेट पर रिटेल में बिक रहा है।
आज की मंडी का भाव (Mandi Bhav)
नया आलू 17 से 18 रुपये किलो (थोक में) 30 से 35 रुपये ( रिटेल में)
पुराना आलू 19 से 20 रुपये किलो (थोक में) 30 से 35 रुपये ( रिटेल में)
प्याज 70 से 90 रुपये किलो (थोक में) 110 से 120 रुपये ( रिटेल में)
ये बोले व्यापारी
वहीं आलू और प्याज के थोक व्यापारी रानू चौधरी ने बताया कि प्याज और आलू के रेट में इजाफा होने का मुख्य कारण मौसम है। ओलावृष्टि से आलू की फसल को नुकसान हुआ है, तो वहीं जहां भी आलू की खुदाई चल रही है, वहां से आलू मंडी तक ऐसे मौसम की वजह से पहुंच नहीं पा रहा है, जिसके चलते आलू के रेट बढ़ गए हैं, वहीं प्याज की आवक भी अचानक कम हो गई है, जिससे प्याज का रेट एक बार फिर बढ़ने लगा है।
Published on:
19 Dec 2019 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
