scriptप्याज के दामों में आयी भारी गिरावट, आवक बढ़ने से 40 रुपए किलो हुआ भाव | Onion prices decreased to Rs 40 per kg latest sikandra mandi bhav | Patrika News
आगरा

प्याज के दामों में आयी भारी गिरावट, आवक बढ़ने से 40 रुपए किलो हुआ भाव

 
सिकंदरा मंडी में अहमद नगर, नासिक और इंदौर व राजस्थान से प्याज की आवक बढ़ गई है।

आगराJan 04, 2020 / 10:23 am

suchita mishra

onion.jpg

Onion Price

आगरा। कड़ाके की सर्दी के बीच जहां महंगी सब्जियों ने रसोई के बजट को बिगाड़कर रख दिया है, वहीं प्याज के आसमान छूते दामों में भारी गिरावट ने लोगों को राहत पहुंचाना शुरू कर दिया है। आगरा की सिकंदरा मंडी में अहमद नगर, नासिक और इंदौर व राजस्थान से प्याज की आवक बढ़ गई है। इस कारण थोक में प्याज का भाव 40 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें

दिन में तेज धूप से खिले लोगों के चेहरे, रात में सर्द हवाओं ने सताया, आने वाले दिनों में कोहरे और बादल के आसार

इस मामले में सिकंदरा सब्जी मंडी के अध्यक्ष सतेंद्र पाल सिंह का कहना है कि इस साल कड़ाके की सर्दी ने हरी सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचाया है, इस कारण मंडी में उनकी आवक कम है। यही कारण है कि सर्दियों में भी सब्जियां महंगे दामों में बिक रही हैं। लेकिन नए साल में प्याज की आवक बढ़ी है। आजकल अहमद नगर, नासिक और इंदौर व राजस्थान से काफी प्याज मंडी में आ रहा है। इस कारण अब प्याज के दामों में गिरावट आना शुरू हो गई है।

Home / Agra / प्याज के दामों में आयी भारी गिरावट, आवक बढ़ने से 40 रुपए किलो हुआ भाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो