
आगरा। प्याज पर रिकोर्डतोड़ महंगाई के बाद अब लगातार रेट गिर रहा है। थोक मंडी में सोमवार को प्याज का रेट एक दम से नीचे पहुंच गया। थोक में प्याज की बिक्री 30 रुपये किलो के हिसाब से शुरू हुई। वहीं आलू का भाव भी 10 रुपये किलो पहुंच गया है। थोक व्यापारियों ने बताया कि इंदौर व नासिक का प्याज मंडी में आने से रेट में कमी आई है।
आज का भाव
थोक रेट फुटकर रेट
प्याज 30 से 50 45 से 60
आलू 10 से 12 15 से 20
फुटकर में इसलिए अधिक है भाव
सिकंदरा सब्जी मंडी के बड़े व्यापारी रानू चौधरी ने बताया कि थोक में प्याज का रेट 30 रुपये पर खुला। इसमें भी प्याज की वैरायटी के हिसाब से 30 से 50 रुपये किलो के हिसाब से प्याज की बिक्री हुई। उन्होंने बताया कि फुटकर में रेट बढ़ाना मजबूरी हो जाती है। क्योंकि आठ फीसद का मंडी टैक्स लगता है, इसके अलावा भाड़ा आदि लगाकर इसके रेट और भी बढ़ जाते हैं। इसके बाद जब फेरी वाले प्याज ले जाते हैं, तो वे इस पर अपना मुनाफा लगाकर बेचते हैं।
Published on:
13 Jan 2020 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
