
SN Medical College Agra
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। कोरोना के चलते प्रदेश के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। चिकित्सक कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब मरीज देखने से परहेज करने लगे हैं। ताजनगरी के एक मात्र एसएन मेडिकल कॉलेज में भी चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा बंद कर दी है। अब मरीजों को फोन पर ही परामर्श दिया जाएगा। टेलीमेडिसिन ओपीडी प्रभारी डॉ. कामना सिंह ने बताया कि मरीज सुबह आठ से शाम चार बजे तक संबंधित फोन नंबरों पर संपर्क कर परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें—
गंभीर मरीजों को होगी परेशानी
गंभीर रूप से आने वाले मरीजों को ओपीडी बंद होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। फोन के माध्यम से सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता। शहरवासी मेघ सिंह यादव का कहना है कि कोविड 19 से बचने के लिए चिकित्सकों को पीपीई किट पहनकर इलाज करना चाहिए लेकिन ओपीडी बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इन नंबरों पर कॉल करने पर मिलेगा परामर्श—
मेडिसिन विभाग- 9045281466, 9045290421
सर्जरी -9045271466
वक्ष एवं क्षय रोग -9045240421
हड्डी रोग- 9045071466
चर्म रोग -7310640421
स्त्री एवं प्रसूति रोग -9045171466
बाल रोग- 9045329042
मानसिक रोग- 9557891482, 0562-2986077
नेत्र रोग- 8979829042
ईएनटी -9557891628
Published on:
14 Apr 2021 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
