
आगरा। आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक कराने की आखिरी तारीख है। यदि आपने अभी तक आधार कॉर्ड से पैन कार्ड लिंक नहीं कराया है तो जल्दी कराए। यदि आज ये काम नहीं हो सका तो सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने में आप पीछे रह जाएंगे। वहीं आगरा में आधार कॉर्ड से पैन कार्ड लिंक कराने के मामले में सैकड़ों लोग वंचित रह जाएंगे। आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक कराने के मामले में सबसे बड़ी अड़चन का सामना उन्हें करना पड़ रहा है जिनका जन्मतिथि पैन कार्ड या आधार कार्ड पर भिन्न है। ऐसे में उनका पैन कार्ड लिंक नहीं हो रहा है। लोग परेशान हैं।
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: फतेहपुरसीकरी में हाईवे के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस को मिलीं चार लड़कियां
रह सकते हैं आयकर रिर्टन से वंचित
आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक कराने के मामले में सुबह से ही परेशान देखे गए। जनसेवा केंद्र से आधार कार्ड के अपडेट का काम हटा लिया गया है। आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने आए कारगिल पेट्रोल पंप निवासी सुभाष कुमार दीक्षित सुबह जनसेवा केंद्र पहुंचे। उनके आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत थी। जिसे सही कराने के लिए वे जनसेवा केंद्र आए थे, लेकिन, जनसेवा केंद्र पर उन्हें पता लगा कि आधार कॉर्ड का करेक्शन अब एचडीएफसी बैंक से होगा। इसके बाद वे बैंक में चक्कर लगा रहे हैंं।
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: सरकार के राजस्व को करोड़ों का लग रहा चूना, जानिए कैसे कर रहे 'खेल'
नहीं मिलेगा ये लाभ
आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक नहीं कराने पर लोगों को आने वाले समय में परेशानियां हो सकती हैंं। सीएम दीपिका मित्तल ने बताया कि 31 जुलाई तक आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख है। यदि पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक नहीं कराए जा सकेंगे तो 31 जुलाई तक आयकर रिटर्न दाखिल नहीं हो सकेगा। इसके बाद 1 अगस्त को पांच हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है।
Updated on:
30 Jun 2018 04:17 pm
Published on:
30 Jun 2018 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
