9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचमुखी हनुमान प्रतिमा से चांदी की आंखें चोरी, पुलिस हैरान, भक्तों में आक्रोश

सेंट जोंस चौराहा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हुई चोरी की वारदात

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

May 01, 2018

agra

आगरा। चोरों के आतंक से गली, मोहल्ले और कॉलोनियों के मकान मालिक परेशान थे। लेकिन, अब भक्त भी परेशान है। आगरा में सेंट जोंस स्थित प्राचीन हनुमानमंदिर में चोरों ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया कि भक्तों में आक्रोश फैल गया। मंगलवार को जब हनुमानजी की प्रतिमा पर चोला चढ़ाने के लिए भक्त पहुंचे तो उनकी चांदी की आंखें गायब थी। इसके बाद चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पूछताछ की लेकिन, कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। मंगलवार को मंदिर कमेटी ने बैठक कर पूरे परिसर को सीसीटीवी से लैस कराने के लिए प्रस्ताव रखा।


प्रतिमा से चांदी की आंखें चुराने वाले की तलाश
हरीपर्वत पुलिस को हनुमान मंदिर से चांदी की आंखें चुराने वाले की तलाश है। पुलिस मंदिर के आसपास रहने वाले भिखारियों पर ही शक कर रही है। मंदिर में चोरी की घटना के बाद भक्तों में आक्रोश है। मंगलवार को भक्तों में रोष देखा गया। मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। इसके लिए कमेटी की बैठक हुई। बता दें कि सेंट जोंस चौराहा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पंचमुखी हनुमानजी की प्रतिमा है। मंदिर के पुजारी रिंकू ने बताया कि रात में ही कोई हनुमान जी की प्रतिमा की आंखें गायब कर चुका था। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और मंदिर के आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए, लेकिन कोई नजर नहीं आया।

आस पास रहते हैं नशेडी
मंदिर के आस पास नशेडी बैठे रहते हैं, पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है। आखिर हनुमान जी की मूर्ति से आंखों चोरी क्यों की गई, मंदिर परिसर में ही दानपात्र भी रखा हुआ है, इसका भी ताला तोडा जा सकता है। इस घटना से लोगों में आक्रोश है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कई लोगों से पूछताछ की गई है, इतने कम समय में मंदिर से आंख कैसे चोरी हो गई, इसकी जांच की जा रही है।