
Agra News: आगरा में सदर क्षेत्र निवासी दंपती की शादी को करीब तीन महीने पहले हुई थी। पत्नी ने पति और सास पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। और जब ये मामला काउंसलर के पास पहुंचा तो पत्नी के जवाब को सुनकर पति शांत पड़ गया। दरअसल ये विवाद खाना बनाने के लिए शुरू हुआ था। जिस पर पत्नी ने कहा कि मेरे पापा ने दहेज दिया है नौकरानी रखने के लिए, खाना बनाने के लिए नहीं।
पापा ने लाखों का दहेज़ दिया है
पति- पत्नी का ये मामला जब काउंसलर के पास पहुंचा तो पति ने बताया कि वह एक कंपनी में कर्मचारी है। पत्नी फोन पर व्यस्त से रहती है। उनके और मां के लिए खाना तक बनाकर नहीं देती। इतना सुनते ही पत्नी का पारा चढ़ गया और कहा कि- पापा ने लाखों का दहेज दिया है नौकरानी रखने के लिए, खाना बनाने के लिए नहीं। हमे पता था पापा दहेज देंगे, इसलिए खाना बनाना नहीं सीखा। खाना ही बनवाना था तो बिना दहेज की शादी करते। मैं खाना बनाना सीख लेती। तुम बनाओ मुझे भी खिलाओ। इतना सुन कर दोनों को अगली तारीख पर काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।
Published on:
29 May 2023 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
