15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agra News: पापा ने दहेज दिया है नौकरानी रखने के लिए, खाना बनाने के लिए नहीं! तुम बनाओ मुझे भी खिलाओ

Agra News: आगरा से एक घटना सामने आई है। जहां पति पत्नी का मामला इतना आगे बढ़ गया कि काउंसलर के पास जाना पड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification
Agra News

Agra News: आगरा में सदर क्षेत्र निवासी दंपती की शादी को करीब तीन महीने पहले हुई थी। पत्नी ने पति और सास पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। और जब ये मामला काउंसलर के पास पहुंचा तो पत्नी के जवाब को सुनकर पति शांत पड़ गया। दरअसल ये विवाद खाना बनाने के लिए शुरू हुआ था। जिस पर पत्नी ने कहा कि मेरे पापा ने दहेज दिया है नौकरानी रखने के लिए, खाना बनाने के लिए नहीं।

पापा ने लाखों का दहेज़ दिया है
पति- पत्नी का ये मामला जब काउंसलर के पास पहुंचा तो पति ने बताया कि वह एक कंपनी में कर्मचारी है। पत्नी फोन पर व्यस्त से रहती है। उनके और मां के लिए खाना तक बनाकर नहीं देती। इतना सुनते ही पत्नी का पारा चढ़ गया और कहा कि- पापा ने लाखों का दहेज दिया है नौकरानी रखने के लिए, खाना बनाने के लिए नहीं। हमे पता था पापा दहेज देंगे, इसलिए खाना बनाना नहीं सीखा। खाना ही बनवाना था तो बिना दहेज की शादी करते। मैं खाना बनाना सीख लेती। तुम बनाओ मुझे भी खिलाओ। इतना सुन कर दोनों को अगली तारीख पर काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।