
प्रतीकात्मक तस्वीर
Valentine Week: कौशांबी के मंझनपुर क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय छात्रा ने किराए पर कमरा लिया था। पांच छात्राओं ने तीन कमरे किराए पर लिए थे। खुदकुशी करने वाली छात्रा अकेली रहती थी। अन्य कमरों में दो-दो छात्राएं रहती थीं। बुधवार सुबह करीब 10 बजे छात्राओं को कॉलेज जाना था। उन्होंने सहेली के कमरे का दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई आवाज नहीं आई। यह देख अन्य छात्राएं परेशान हुईं। खिड़की से झांककर देखा तो होश उड़ गए। छात्रा का शव पंखे पर लटका हुआ था।
एसएन मेडिकल कॉलेज की एक पैरा मेडिकल छात्रा के परिजनों के आंसू नहीं रुक रहे। पिता ने पुलिस को बताया कि कई महीने से बेटी भयभीत थी। उसे कोई युवक धमकी दे रहा था। बेटी ने बताया था कि युवक वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देता है। वह प्रतिदिन रात को बेटी से फोन पर बात किया करते थे। मंगलवार की रात आठ बजे बेटी से बातचीत हुई थी। बेटी ने अपनी मां से भी बात की थी। उस दौरान उन्हें ऐसा नहीं लगा कि बेटी आत्मघाती कदम उठा सकती है।
पैरा मेडिकल छात्रा का मोबाइल पुलिस को बंद मिला। व्हाट्सएप चैट डिलीट थी। माना जा रहा है कि छात्रा ने खुदकुशी से पहले मोबाइल बंद करके चैट डिलीट की होगी। खुदकुशी से पहले उसने किसे क्या मैसेज भेजे। किसी को कोई वीडियो तो नहीं भेजा। यह सवाल घरवालों और पुलिस दोनों को परेशान कर रहे हैं। मोबाइल डाटा रिकवरी से पहले इन सवालों के कोई जवाब नहीं दे सकता।
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। जिस नंबर से छात्रा के पास मैसेज आया करते थे वह फतेहपुर के किसी आकाश के नाम है। मुकदमा खुदकुशी के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा के तहत लिखा गया है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
Published on:
15 Feb 2025 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
