
Parishadiya Primary School
आगरा। परिषदीय विद्यालयों में आज से परीक्षा शुरू हो गई हैं। विगत दिवस देर शाम स्कूलों में पेपर तो भेज दिए गए, लेकिन जब इन पेपरों को लिफाफों को खोला गया, तो डिमांड के अनुरूप पेपर की संख्या काफी कम मिली। हाल ये था, कि 38 बच्चों के लिए महज 7 प्रश्न पत्र भेजे गए। नगर क्षेत्र के अधिकतर स्कूलों से ये शिकायत मिली।
ये है मामला
परिषदीय विद्यालयों में सोमवार सुबह से परीक्षाएं शुरू हुईं। आज हिंदी का पेपर था। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ आगरा नगर मंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि प्रश्नपत्र भेजने में पहले तो देरी की गई, उसके बाद जो प्रश्नपत्र भेजे गए, उनकी संख्या भी काफी कम रही। उन्होंने बताया कि कई स्कूलों से प्रश्नपत्र कम मिलने की शिकायतें मिली हैं। विजय नगर स्थित स्कूल में कक्षा दो के लिए 38 बच्चों के लिए प्रश्न पत्र की डिमांड की गई थी, लेकिन प्रश्नपत्र यहां पर सिर्फ सात प्राप्त हुए। ऐसा ही कई अन्य विद्यालयों का भी हाल रहा।
ये भी पढ़ें -
ये बड़ी लापरवाही
नगर मंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि उनके स्कूल नाला बुड़ान सैय्यद में कक्षा चार की परीक्षा के लिए 18 बच्चों के लिए प्रश्नपत्रों की डिमांड की गई थी, लेकिन जब लिफाफे को खोला गया, तो उसमें से महज सात प्रश्नपत्र निकले। अब 18 छात्रों में इन प्रश्नपत्रों को कैसे दिया जाए। नगर मंत्री ने शिक्षा अधिकारियों से मांग की है कि जो भी इन प्रश्नपत्रों को लिफाफे में भेज रहे हैं, उन्हें सख्त निर्देश दिए जाएं, कि ऐसा न किया जाए। क्योंकि बच्चों की परीक्षा कम प्रश्नपत्रों के साथ कैसे कराई जाए। या फिर ब्लैकबोर्ड पर लिखकर परीक्षा कराई जाए, तो ये मासूम अपने घर जाकर क्या कहेंगे।
ये भी पढ़ें -
Published on:
19 Mar 2018 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
