
Pathwari Temple
आगरा। होली से पहले धनौली में स्थित पथवारी मैया के मंदिर में असमाजिक तत्वों ने मूर्तियां खंडित कर दीं। इसकी जानकारी पर ग्रामीण जमा हो गए। उन्होंने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह शांत कराया।
ये भी पढ़ें -
होली के लिए लाई गई थी हरियाणा और पंजाब की शराब, पुलिस ने बड़ी खेप की बरामद, देखें वीडियो
खाद्य विभाग की छापेमारी में निकलकर सामने आई नकली दूध की असली सच्चाई, देखें वीडियो
यहां का मामला
आगरा जगनेर रोड स्थित थाना मलपुरा के कस्बा धनौली में कई सालों पुराना पथवारी मैया का मंदिर बना हुआ है। जिसमें पथवारी मैया की मूर्तियां रखी हुईं थी। रात में असमाजिक तत्वों ने मंदिर में रखी सभी मूर्तियां तोड़ दी। अगले दिन सुबह ग्रामीण जब पूजा करने के लिए गए, तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। शोर सुनकर मौके पर अन्य ग्रामीण भी जमा हो गए। उन्होंने मंदिर पर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर एसओ मलपुरा फोर्स के साथ पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। इस पर ग्रामीण एसओ से भिड़ गए।
ये भी पढ़ें -
Exclusive: भगवान श्रीेकृष्ण यादव थे पर अब यादव इसलिए नहीं खेल सकते लठमार होली
आरोपियों को किया जाए गिरफ्तार
ग्रामीणों ने पुलिस से कहा कि होली के त्योहार पर किसी ने फिजा बिगाड़ने की कोशिश की है। पुलिस इनका पता लगाए और उन्हे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। एसओ मलपुरा ने ग्रामीणों को आश्वासन दे दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने हंगामा करना बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
ये भी पढ़ें -
आगरा बियॉन्ड ताज में आगरा की अध्यात्मिक विरासत पर हुई चर्चा, सामने आईं महत्वपूर्ण जानकारियों
विवाहिता को पड़ोसी से हो गया प्यार, फिर कुछ ऐसा हुआ कि छोड़ दिया पति का साथ
Published on:
27 Feb 2018 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
