23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका का स्वर्णिम भारत अभियानः भारतीय बाल विद्या भवन के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने ली शपथ

भारतीय बाल विद्या भवन, शमसाबाद रोड, आगरा के शिक्षकों और छात्रों ने ली शपथ।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Jan 29, 2020

oath

oath

आगरा। गणतंत्र दिवस की 70वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में 'पत्रिका' की ओर से 26, जनवरी 2020 से 'स्वर्णिम भारत' अभियान का आगाज किया गया है। इसके तहत आमजन से आह्वान किया गया है कि इस साल अपने गांव और शहर को 70 घंटे जरूर दें। रोज साढ़े ग्यारह मिनट शहर या गांव की सफाई और प्लास्टिक से मुक्ति के लिए काम करें। अपने आसपास सफाई रखें, प्लास्टिक का उपयोग बंद करें और दूसरों को भी प्रोत्साहित करें। भारतीय बाल विद्या भवन, शमसाबाद रोड, आगरा में छात्रों को शपथ दिलाई गई।

गंदगी का नामोनिशान नहीं रहेगा
इस मौके पर शशिकांत पाराशर ने कहा कि हमें खुशी है कि पत्रिका उत्तर प्रदेश के स्वर्णिम भारत अभियान में हमारे स्कूल को जोड़ा गया है। अगर हम सब ठान लें तो पूरे देश में गंदगी का नामोनिशान नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि पत्रिका के अभियान में पूरा साथ दिया जाएगा। इसे जन-जन का अभियान बनाने की जरूरत है। प्रधानाचार्य आशा गौतम, शिक्षक हेमेंद्र पलिया, सोनिया पाराशर, राधा, अर्चना, मनप्रीत, शिवम्, कपिल, मानसी, यश, भावना पाराशर, एकता पाराशर व शशिकांत पाराशर ने भी शपथ ली। छात्र कुमकुम, कृष्णा, संगीता, खुशी, अनिल, रोहित, विजय, चंचल ने शपथ दिलाई।