
15th August
आगरा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आगरा के सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। आयुक्त कार्यालय में कमिश्नर के राममोहन राव और कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने ध्वजारोहण किया। प्रभात फेरी, वृक्षारोपण, सफाई अभियान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान, क्रास कन्ट्री रेस, प्रदर्शनी तथा अस्पतालों में मिष्ठान वितरण आदि कार्यक्रम हुए।
ये बोले कमिश्नर
आयुक्त के राममोहन राव ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले लोगों ने निस्वार्थ भाव से कार्य करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त किया था। आज विकास के इस युग में हम सभी को अपने निजी स्वार्थों को त्यागकर देश के विकास में अपना योगदान देना होगा। उन्होंने आजादी की लड़ाई में अनगिनत शहिदों की कुर्बानी को याद करते हुए कहा कि हमें जाति-पाति के बन्धन से मुक्त होकर देश के विकास में मिल-जुलकर प्रयास करना होगा। आयुक्त ने आयुक्त कार्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा कि प्रदूषण से मुक्ति के लिए हमें अधिकाधिक संख्या में पौधारोपण करना होगा।
जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण
कलेक्ट्रेट में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने कहा कि यह दिन हम अपने पूर्वजों के बलिदान के फलस्वरूप देख रहे हैं। उनके बलिदानों का परिणाम है, हमारी आजादी। आज आवश्यकता इस बात कि है कि हम उनके बलिदानों की कद्र करते हुए उनके अनुरूप देश के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। उन्हांने लोगों से अपील की कि वे इस प्रकार अपने व्यक्तित्व का विकास करें कि बच्चे उनसे प्रेरित हों तथा आजादी के महत्व को समझते हुए अपने भविष्य का निर्माण कर सकें। आज हमें गरीबी, बेरोजगारी व गंदगी से मुक्ति रूपी आजादी की ओर बढ़ना है। इस अवसर पर उन्होंने सभी से अपने-अपने दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने की अपील करते हुए कहा कि हम अपने भावी पीढ़ी के लिए अच्छे पर्यावरण, अच्छा व सुरक्षित समाज की धरोहर छोडे़।
सेनानियों का सम्मान
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने कलेक्ट्रेट में पौधारोपण किया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा नगर-निगम कार्यालय परिसर में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिनका उद्घाटन नगर आयुक्त अरूण प्रकाश ने किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त विजय कुमार सहित उप अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Published on:
15 Aug 2018 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
