
खुशखबरी: किसानों को छह हजार रुपए दे रही सरकार, भरना होगा ये फार्म
आगरा। सरकार ने किसानों को छह हजार रुपए वार्षिक देने का वादा किया है। अब सरकार इसे पूरा करने के लिए प्रयास कर रही है। ये योजना धरातल पर लाई जा रही है। भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधि इस योजना का प्रचार अपने अपने क्षेत्रों में करने में जुट गए हैं। वहीं किसानों को एक फार्म भी भरने के लिए दिया जा रहा है।
ऐसे आएंगे रुपए
गौरतलब है कि बजट में मोदी सरकार ने प्रावधान किया था कि दो हेक्टेयर भूमि वाले किसानों को छह हजार रुपए सालाना की मदद दी जाएगी। इस योजना का लाभ किसानों दिसम्बर 2018 से देने का वादा सरकार ने किया था। किसानों को इसके लिए अपना बैंक खाता आधार कार्ड और पैन कार्ड से लिंक कराना होगा। खेरागढ़ विधायक महेश गोयल ने अपने क्षेत्र में किसानों को फार्म भरने के लिए निर्देश दिए हैं। ताकि जल्द से जल्द किसानों के खाते में ये रकम आनी शुरू हो सके।
भरना होगा फार्म
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए कृषक पंजीकरण फार्म किसानों को दिए जा रहे हैं। जिसमें किसान का पूरा विवरण भरा जाएगा। किसान को भूमि की जानकारी देनी होगी। जैसे कि खतौनी की संख्या, किसान बही संख्या, भूमि का क्षेत्रफल। वहीं बैंक खाते के विवरण में खाता नंबर और आईएफएससी कोड देना होगा। वहीं इस फार्म के साथ किसानों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी नकल, जोतबही और एक फोटो भी जमा करना होगा। फिलहाल विधायक इस योजना का फार्म अपने स्तर पर जमा करा रहे हैं।
Published on:
08 Feb 2019 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
