
PM Modi short film
आगरा। प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर बनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज को लेकर बवाल चल रहा है। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले इस फिल्म के रिलीज होने पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में आपत्ति जताई है, तो वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी के बचपन पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म को दिखाया गया।
यहां दिखाई गई फिल्म
आगरा के सींगना गांव स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में आयोजित विजय साइबर योद्धा सम्मेलन में पीएम मोदी के बचपन पर बनी शॉर्ट फिल्म को दिखाया गया। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डायरेक्टर मंगेश हदावले ने यह शॉर्ट फिल्म बनाई है। इस शॅार्ट मूवी का नाम है-'चलो जीते हैं'। करीब 15 मिनट की इस फिल्म में पीएम मोदी के बचपन का नाम बताया गया है। साथ ही उनके जीवन की एक छोटी सी घटना भी दिखाई गई है। साइबर योद्धाओं के कार्यक्रम में दिखाई गई ये फिल्म चर्चा का विषय बनी रही।
ये दिखाया गया फिल्म में
पीएम मोदी के बचपन पर बनी इस फिल्म में दिखाया गया है कि गुजरात के छोटे से गांव में रहने वाले बालक नरेन्द्र और नरू के मन में छोटा सा विचार आया, कि हम किसके लिये जी रहे हैं। बस यहीं से इस कहानी की शुरुआत हुई। फिल्म की कहानी एक गरीब बच्चे की मदद किस तरह बालक नरू द्वारा की जाती है, पर आधारित है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Updated on:
09 Apr 2019 07:15 pm
Published on:
09 Apr 2019 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
