
आगरा। बिना किसी सूचना के आगरा आईं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन ताजमहल नहीं देख सकीं। वे फिरोजाबाद में मेयर नूतन राठौर के स्वागत समारोह में शिरकत करने आई थीं। वहां से लौटते वक्त ताजमहल का भ्रमण करने का कार्यक्रम तय था,य लेकिन समय कम होने के चलते कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी।
यहां रुकीं जशोदा बेन
आगरा के ट्रांस यमुना कालोनी निवासी प्रमोद राठौर ने बताया कि अलवर निवासी उनके बहनोई नानक चंद प्रधानमंत्री की धर्मपत्नी को लेकर फिरोजाबाद आए थे। करीब 4:10 बजे नानक चंद ने प्रमोद राठौर को फोन किया, कि जशोदा बेन कुछ समय उनके यहां आराम करना चाहती हैं। करीब 6:10 बजे जशोदा बेन प्रमोद के घर पहुंची, वहां पर भोजन की पूरी व्यवस्था की गई थी, लेकिन उन्होेंने भोजन करने इनकार कर दिया। हालांकि स्वल्पाहार किया।
समय बना बाधा
जशोदा बेन ने ताजमहल देखने की इच्छा जताई। ताजमहल के बंद होने का समय पता किया गया, तो जानकारी मिली कि 5:30 बजे बंद हो जाता है तो वे मायूस हुईं। दोबारा आने का वादा करके वे 7:05 बजे अलवर के लिए रवाना हो गईं। फिरोजाबाद जाते समय वे कुछ देर फतेहपुर सीकरी के गणपति रिसोर्ट में भी रुकी थीं। रिसार्ट के मालिक गुड्डू चाहर ने बताया कि जशोदा बेन ने वहां कॉफी के साथ पकौड़े खाए।
ये भी पढ़ें -
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन अचानक पहुंची इस रिसोर्ट में, तो चौंक गए सभी, देखें तस्वीरें
बनास हादसा: सीएम योगी आदित्यनाथ ने की मृतकों को दो - दो लाख देने की घोषणा
ये भी पढ़ें -
अटल बिहारी वाजपेयी ने 18 वर्ष की उम्र में अंग्रेज अधिकारियों का डर से कराया सामना, जिसके बाद जाना पड़ा था जेल
Published on:
25 Dec 2017 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
