20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर लूटकांड मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में लगी गोली

आगरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद महिला से लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। 16 जनवरी को थाना लोहामंडी के राजामंडी स्टेशन के पास आर्य समाज मंदिर में पुजारी के घर में घुसकर बदमाशों ने लूटपाट की थी।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Anand Shukla

Jan 24, 2024

agra_encounter.jpg

आगरा में पुजारी के घर में महिला को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों से पुलिस की कोठी मीना बाजार में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराया।

16 जनवरी को थाना लोहामंडी के राजामंडी स्टेशन के पास आर्य समाज मंदिर में पुजारी के घर में घुसकर तीनों बदमाशों ने लूटपाट की थी। पुलिस ने आरोपितों से शत प्रतिशत लूट का माल बरामद किया है।

मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली
डीसीपी सूरज राय ने बताया थाना लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, एओजी प्रभारी हरीश शर्मा और सर्विलांस के प्रभारी अंकुर मलिक को सूचना मिली कि आर्य समाज में महिला को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाश एक्टिवा से कोठी मीनाबाजार से पचकुंया की ओर जा रहे हैं। सूचना के बाद वे पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। बदमाशों की घेराबंदी कर ली। अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की। जिससे सलमान पुत्र अहमद अली खान निवासी नगला मैया थाना सादाबाद हाथरस के पैर में गोली लगी। बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसके दो साथी फायरिंग बंद कर भागने लगे। पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों में सोनू उर्फ सुमन्त सोभहरी पुत्र अशोक शर्मा निवासी सरस्वती नगर गढ़ी भदौरिया जगदीशपुरा और अनिल कुमार पुत्र वीरी सिंह निवासी नगला रामचन्द बडार थाना सादाबाद हैं।

पूछताछ में बदमाशों ने बताया 16 जनवरी को आर्य समाज में महिला को बंधक बनाकर आभूषण और नगदी लूटी थी। उसे बेचने के लिए जा रहे थे। बदमाशों के पास से लूटे आभूषण, नकदी और वारदात के समय प्रयोग की गई स्कूटी के अलावा तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया है। घायल बदमाश को एसएन अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश सलमान पर हत्या औश्र जानलेवा समेत चार, सोनू पर सात और अनिल पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

आगरा से प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: 26 जनवरी को रेल से यात्रा करने वाले जान लें! ये ट्रेनें हुई कैंसिल, कुछ का रुट डायवर्ट