
आगरा में पुजारी के घर में महिला को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों से पुलिस की कोठी मीना बाजार में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराया।
16 जनवरी को थाना लोहामंडी के राजामंडी स्टेशन के पास आर्य समाज मंदिर में पुजारी के घर में घुसकर तीनों बदमाशों ने लूटपाट की थी। पुलिस ने आरोपितों से शत प्रतिशत लूट का माल बरामद किया है।
मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली
डीसीपी सूरज राय ने बताया थाना लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, एओजी प्रभारी हरीश शर्मा और सर्विलांस के प्रभारी अंकुर मलिक को सूचना मिली कि आर्य समाज में महिला को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाश एक्टिवा से कोठी मीनाबाजार से पचकुंया की ओर जा रहे हैं। सूचना के बाद वे पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। बदमाशों की घेराबंदी कर ली। अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की। जिससे सलमान पुत्र अहमद अली खान निवासी नगला मैया थाना सादाबाद हाथरस के पैर में गोली लगी। बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसके दो साथी फायरिंग बंद कर भागने लगे। पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों में सोनू उर्फ सुमन्त सोभहरी पुत्र अशोक शर्मा निवासी सरस्वती नगर गढ़ी भदौरिया जगदीशपुरा और अनिल कुमार पुत्र वीरी सिंह निवासी नगला रामचन्द बडार थाना सादाबाद हैं।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया 16 जनवरी को आर्य समाज में महिला को बंधक बनाकर आभूषण और नगदी लूटी थी। उसे बेचने के लिए जा रहे थे। बदमाशों के पास से लूटे आभूषण, नकदी और वारदात के समय प्रयोग की गई स्कूटी के अलावा तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया है। घायल बदमाश को एसएन अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश सलमान पर हत्या औश्र जानलेवा समेत चार, सोनू पर सात और अनिल पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।
आगरा से प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट
Updated on:
24 Jan 2024 07:37 pm
Published on:
24 Jan 2024 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
