25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजब! इस गांव में मिला शराब का ‘कुआं’, पीने के शौकीनों की हो रही थी ‘मौज’

Highlights: -पुलिस को मौके पर 40 फीट गहरा कुआं मिला -पुलिस और ग्रामीणों के भी देखकर उड़े होश

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Rahul Chauhan

Dec 11, 2020

demo.jpg

आगरा। क्या आपने भी कभी शराब के कुए के बारे में सुना है। लेकिन ऐसा ही कुछ कर दिखाया एक शातिर ने। जिसके चलते शराब के शौकीनों भी मौज हो रही थी। हालांकि जैसे ही इसकी भनक पुलिस को लगी तो टीम ने पहुंचकर मामले का भंड़ाफोड कर दिया। एक शराब तस्कर ने शौकीनों के लिए 40 फीट गहरा कुआं खोद डाला और इसमें देशी शराब के पौवे भर दिए। बस फिर क्या था। पीने के शौकीन इस कुएंं पर आते और पैसे चुकाकर शराब ले जाते। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तस्करी के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और कुएंं से देशी शराब की 45 पेटियां बरामद कीं।

यह भी पढ़ें: 14 दिसंबर से पटरी पर लौटेगी नौचंदी एक्सप्रेस, जानिए काैन-काैन सी ट्रेन हुई बहाल

दरअसल, मंगलवार की रात को पिनाहट पुलिस ने भदरौली के पास चेकिंग के दौरान दो युवकों को रोका था। जिनकी गाड़ी से तस्करी की सात पेटी शराब मिली थी। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपने नाम टिंकू निवासी चौसिंगी बाह और धर्मेंद्र निवासी कन्हेरा बासौनी बताया था। पूछताछ में टिंकू ने बताया कि वह शराब को तस्करी करके लाने के बाद गांव में पीने के शौकीन लोगों को बेचता है। इस दौरान सख्ती से पूछने पर उसने बताया कि तस्करी के लिए गांव में ही उन्होंने एक कुआं खोदा हुआ है।

यह भी पढ़ें: फिर रफ्तार में कोरोना: 24 घंटे में सामने आए इतने केस, तेजी से बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा

पुलिस ने मुताबिक आरोपित ने पूछताछ में बताया था कि उसने सेप्टिक टैंक की आड में शराब के लिए 40 फीट गहरा संकरा कुआंं खोदा हुआ है। जिसमें वह शराब की पेटियों को छिपाकर रखता है। यहां उसने रस्सी में कांटा बांध रखा था। जिससे कुएं में से वह खींचकर पेटी बाहर निकालता था और शौकीनों को मोटे दाम में शराब बेचता था।