
आगरा। क्या आपने भी कभी शराब के कुए के बारे में सुना है। लेकिन ऐसा ही कुछ कर दिखाया एक शातिर ने। जिसके चलते शराब के शौकीनों भी मौज हो रही थी। हालांकि जैसे ही इसकी भनक पुलिस को लगी तो टीम ने पहुंचकर मामले का भंड़ाफोड कर दिया। एक शराब तस्कर ने शौकीनों के लिए 40 फीट गहरा कुआं खोद डाला और इसमें देशी शराब के पौवे भर दिए। बस फिर क्या था। पीने के शौकीन इस कुएंं पर आते और पैसे चुकाकर शराब ले जाते। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तस्करी के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और कुएंं से देशी शराब की 45 पेटियां बरामद कीं।
दरअसल, मंगलवार की रात को पिनाहट पुलिस ने भदरौली के पास चेकिंग के दौरान दो युवकों को रोका था। जिनकी गाड़ी से तस्करी की सात पेटी शराब मिली थी। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपने नाम टिंकू निवासी चौसिंगी बाह और धर्मेंद्र निवासी कन्हेरा बासौनी बताया था। पूछताछ में टिंकू ने बताया कि वह शराब को तस्करी करके लाने के बाद गांव में पीने के शौकीन लोगों को बेचता है। इस दौरान सख्ती से पूछने पर उसने बताया कि तस्करी के लिए गांव में ही उन्होंने एक कुआं खोदा हुआ है।
पुलिस ने मुताबिक आरोपित ने पूछताछ में बताया था कि उसने सेप्टिक टैंक की आड में शराब के लिए 40 फीट गहरा संकरा कुआंं खोदा हुआ है। जिसमें वह शराब की पेटियों को छिपाकर रखता है। यहां उसने रस्सी में कांटा बांध रखा था। जिससे कुएं में से वह खींचकर पेटी बाहर निकालता था और शौकीनों को मोटे दाम में शराब बेचता था।
Published on:
11 Dec 2020 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
